मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर बदमाश

संवाद सहयोगी छिबरामऊ मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 11:36 PM (IST)
मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर बदमाश
मुठभेड़ में दबोचे तीन शातिर बदमाश

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाश वाहनों से डीजल चोरी समेत कई अपराधों को अंजाम दे चुके हैं। उनके पास से एक कार, चोरी का डीजल व तमंचे एवं कारतूस भी बरामद हुए हैं। एसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया है।

जीटी रोड के किनारे खड़े वाहनों से डीजल चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह ने सभी थाना प्रभारियों को चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। रविवार रात प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा को जानकारी मिली कि गांव अदमापुर वाले रास्ते पर सड़क किनारे डीजल चोर गैंग के सदस्य छिपे हुए हैं। सर्विलांस सेल प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र सिंह के साथ वह मौके पर गए तो छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिग कर दी। पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी फायरिग की। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अभिनय कटियार उर्फ सनी पुत्र रामनिवास निवासी कुटरा फतेहगढ़, नीलू यादव पुत्र विशुनदयाल निवासी ग्राम टाडा बहरामपुर थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद, सुरजीत पाल पुत्र जवाहर सिंह निवासी ग्राम धंसुआ कोतवाली फतेहगढ़ को दबोच लिया। इनके पास एक स्विफ्ट डिजायर कार, 30 लीटर डीजल, दो खाली जरीकेन व पाइप, तीनों के पास से एक-एक तमंचा व छह कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

-------

बदमाशों ने कुबूल की घटनाएं

प्रभारी निरीक्षक विनोद मिश्रा ने बताया कि तीनों बदमाशों ने डीजल चोरी समेत कई वारदातों को कुबूल किया है। 13 नवंबर को इन बदमाशों ने फर्रुखाबाद जनपद के थाना मेरापुर के गांव ब्राहिमपुर निवासी चालक शीतल सिंह के ट्रक से डीजल चोरी किया था। इस घटना का मुकदमा दर्ज है, जबकि कन्नौज कोतवाली में भी इनके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था।

chat bot
आपका साथी