सड़क दुर्घटना में मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत, छह घायल

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर तीन कारों के आपस मे टकराने से तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। गाड़ियों पर सवार छह घायल हो गए हैं।

By Ashish MishraEdited By: Publish:Wed, 11 Apr 2018 11:32 AM (IST) Updated:Wed, 11 Apr 2018 12:45 PM (IST)
सड़क दुर्घटना में मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत, छह घायल
सड़क दुर्घटना में मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत, छह घायल

कन्नौज (जेएनएन)।एक्सप्रेस-वे पर हादसे में मुलायम सिंह के करीबी योग गुरु और कांग्रेस नेता समेत तीन की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गये। बुधवार सुबह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज की तिर्वा कोतवाली अंतर्गत फगुहा भट्ठा के पास तेज रफ्तार तीन कारों की अचानक टक्कर हो गई। इसमें सफारी कार सवार इटावा के पुरबिया टोला निवासी शिक्षाविद, योग गुरु व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के करीबी कर्मक्षेत्र महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी पति वर्मा, पुरबिया टोला के निवासी कांग्रेस नेता धर्म राज वर्मा समेत एक अन्य की मौके पर मौत हो गई है।

दूसरी कारों पर सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में वैगन आर कार सवार लखनऊ के हुसैनगंज के जय नारायणपुर निवासी अंकुर कुमार पुत्र अजीत कुमार व उसके दोस्त आदित्य को गंभीर चोटें आई हैं। बाकी घायलों व मृतक की शिनाख्त की कोशिश में पुलिस जुटी है। हादसा एक्सप्रेसवे पर कार चढ़ने के दौरान अचानक विपरीत दिशा से वाहन आने के कारण होने की बात कही जा रही है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।

तीसरा मृतक लखनऊ का, परिवार था आई-20 कार में।

एक्सप्रेस-वे हादसे में तीसरी कार आई-20 कार टकराई। इसमे सवार लखनऊ के ए/711 कन्वेंशन सेंटर इंद्रा नगर के हरिमोहन अग्रवाल (58) की मौत हो गई। उनकी पत्नी सीमा अग्रवाल (50), पुत्र मोहित अग्रवाल (28), पुत्रवधू साक्षी अग्रवाल (25) व चालक अनिल कुमार पुत्र रामनाथ निवासी 532/के-156, अलीगंज लखनऊ घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कानपुर भेज गया है।

चालक को आई झपकी पलटी बस, कई यात्री घायल
 कानपुर-लखनऊ हाइवे पर तड़के लखनऊ की ओर जा रही रोडवेज की बस डिवाइडर पर चढ़कर पलटी। झपकी आ जाने से चालक खो बैठा था स्टेयरिंग से नियंत्रण। बस पर सवार दो दर्जन से अधिक यात्रियों को चोटें आईं है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है। दुर्घटना में अधिकतर यात्री हल्की चोटें होने से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से चले गए है। दो को गंभीर चोटें होने से भर्ती कर लिया गया।

chat bot
आपका साथी