खुले में शौचमुक्त हुआ खुशबुओं का शहर

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जो पूर्ववर्ती सरकारों में जो नहीं हुआ वो हमारी सरकार ने कर दि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Sep 2018 07:29 PM (IST) Updated:Thu, 27 Sep 2018 07:29 PM (IST)
खुले में शौचमुक्त हुआ खुशबुओं का शहर
खुले में शौचमुक्त हुआ खुशबुओं का शहर

जागरण संवाददाता, कन्नौज : जो पूर्ववर्ती सरकारों में जो नहीं हुआ वो हमारी सरकार ने कर दिखाया। यह बात बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री संदीप ¨सह ने कही।

गुरुवार का दिन किसी पर्व व त्योहार से कम नहीं रहा। जिले को ओडीएफ घोषित कर स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार हुआ। मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री संदीप ¨सह ने ओडीएफ की घोषणा की। बताया कि पूर्ववर्ती सरकारों के पूरे कार्यकाल में सिर्फ 28 लाख शौचालय बने। आंकड़ों पर गौर करें तो हमारी सरकार ने डेढ़ साल में एक करोड़ 25 लाख शौचालय बनवाकर सफलता हासिल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है स्वच्छता, साफ-सफाई और खुले में शौच की प्रथा को खत्म करना है। विशिष्ट अतिथि खनन, आबकारी व मद्य निषेध राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने कहा मीडिया का इसमें सहयोग रहा। जिन्होंने कमियां उजागर की और उन्हें दूर किया। कार्यक्रम में तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत, जिलाध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, प्रदेश मंत्री सुब्रत पाठक, डीएम रवींद्र कुमार, एसपी अमरेंद्र प्रसाद ¨सह, सीडीओ एसके ¨सह, डीडीओ एनबी सविता रहे।

रंग लाई डीएम की मेहनत, बने 2,05,107 शौचालय

जागरण संवाददाता, कन्नौज : प्रभारी मंत्री, राज्यमंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख अजय वर्मा समेत सभी ने ओडीएफ का श्रेय डीएम रवींद्र कुमार को दिया। डीएम ने बताया कि अक्टूबर 2014 में ओडीएफ की कवायद शुरू हुई थी। बेस लाइन सर्वे कराया गया तो 2,05,107 परिवारों के पास शौचालय नहीं मिले। इसी को लक्ष्य मानकर 2,05,107 शौचालय का निर्माण शुरू हुआ। तमाम कमियों के कारण कई बार ओडीएफ की घोषणा टली। इससे प्रधानमंत्री का सपना साकार करना चुनौती से कम नहीं था। टीम लगाकर शौचालय बनवाए। रोजाना रात आठ से 11 बजे तक बैठक की। मातहतों के सहयोग से 2,05,107 शौचालय बनवाने में सफल हुए। 1,74,896 शौचालय की फोटो अपलोड कर 85 फीसद तक जियो टै¨गग कराई। इससे मंडल में जिला दूसरे व प्रदेश में 11वें स्थान पर दर्ज हुआ। ये रही स्थिति

ब्लॉक ग्राम पंचायत शौचालय जियो टै¨गग फीसद

छिबरामऊ 96 34,868 84.24

गुगरापुर 23 9,911 95.95

हसेरन 36 17,698 82.75

जलालाबाद 35 16,674 84.37

कन्नौज 89 30,706 89.64

सौरिख 68 24,684 85.44

तालग्राम 67 25,277 86.18

उमर्दा 90 45,289 82.18

ग्राम पंचायत : 504

मंडल स्तर पर ओडीएफ ग्राम पंचायत : 433

ओडीएफ राजस्व ग्राम : 626

फोटो अपलोड : 2,04,743 शौचालय ---

टीम के साथ लोगों का सहयोग रहा। अधिकारी ये न समझें काम खत्म हो गया है। तीन-तीन महीने में दोबारा सत्यापन कराएंगे। परिवार बढ़ने पर लाभार्थियों को शौचालय दिए जाएंगे। निरंतर प्रक्रिया चलती रहेगी।

-रवींद्र कुमार, जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी