तो इस बार बच्चे पहनेंगे भ्रष्टाचार की ड्रेस

संवाद सूत्र ठठिया आपदा में भ्रष्टाचारियों ने स्कूली बच्चों की ड्रेस में अवसर तलाश लिया है। स्क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:10 AM (IST)
तो इस बार बच्चे पहनेंगे भ्रष्टाचार की ड्रेस
तो इस बार बच्चे पहनेंगे भ्रष्टाचार की ड्रेस

संवाद सूत्र, ठठिया: आपदा में भ्रष्टाचारियों ने स्कूली बच्चों की ड्रेस में अवसर तलाश लिया है। स्कूलों में बगैर मानक के ड्रेसों जबरन स्कूलों में पहुंचाई जा रही हैं। शिक्षकों का दावा है कि बच्चों की बगैर नाप के ड्रेसें भेजी गईं हैं। जब उन्होंने ड्रेस को खोलकर देखा तो उसमें खामियां दिखीं। आरोप लगाया कि स्कूलों में जबरन उनसे हस्ताक्षर कराए जा रहे हैं। ठठिया क्षेत्र में दिनों में सभी स्कूलों में ड्रेस पहुंचा दी गई।

उमर्दा विकास खंड क्षेत्र की ठठिया न्याय पंचायत में जुड़े 28 प्राथमिक विद्यालयों में एक बोलेरो ने दो दिनों में ड्रेस के बंडल पहुंचा दिए। संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों का आरोप है कि उनसे पावती रसीद पर जबरन हस्ताक्षर भी करा लिए गए। जिद करने पर ठीकेदार शिक्षा विभाग के अफसरों से मोबाइल पर बात करा दे रहे हैं। जबकि शिक्षकों का दावा है कि ड्रेस के स्कूल आने और बोलेरो सवार लोगों के बारे में कोई जानकारी ही नहीं दी गई। ड्रेस की गुणवत्ता अच्छी न देख शिक्षकों ने बीईओ से बात की, उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया है और बदनाम करने की साजिश बताई। स्कूलों के रिकार्ड दिखाकर लिया झांसे में

बोलेरो सवार लोगों ने पावती रसीद पर हस्ताक्षर कराने के लिए कुछ शिक्षकों की बात शिक्षा विभाग के अफसरों से कराई तो कई शिक्षकों को स्कूलों का पूरा रिकार्ड दिखाकर झांसा में ले लिया। बोलेरो सवारों के पास छात्र संख्या, स्कूल के खाते का बजट समेत कई गोपनीय जानकारियां स्पष्ट थी। बिना बात के शिक्षकों ने गठरी अपने स्कूलों में डलवाई है। इसके लिए जिम्मेदार वही होंगे। शासन के नियमों के आधार पर ड्रेस बनवाई जाएगी और छात्रों को वितरण होगी।

अरविद कुशवाहा, बीईओ, उमर्दा ब्लॉक

chat bot
आपका साथी