खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों की यूनिफार्म खरीदें अभिभावक

खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों की

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Aug 2022 04:00 AM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2022 04:00 AM (IST)
खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों की यूनिफार्म खरीदें अभिभावक
खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों की यूनिफार्म खरीदें अभिभावक

खातों में भेजी गई धनराशि से बच्चों की यूनिफार्म खरीदें अभिभावक

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: खातों में धनराशि डीबीटी के माध्यम से भेज दी गई है 1200 रुपये का उपयोग सभी अभिभावक बच्चों के लिए यूनिफार्म, जूते मोजे, बैग व कापी खरीदने में करें।

गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय कुंवरपुर लोधपुर में आयोजित शिक्षक अभिभावक की बैठक में यह बात खंड शिक्षा अधिकारी डा. विमल तिवारी ने कही। बताया कि बच्चों का बेहतर भविष्य बनाने के लिए उनका शिक्षित होना जरूरी है। इसलिए अभिभावक बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें। सहायक अध्यापक बृजेश राजपूत ने बताया कि जितना अच्छा वातावरण मिलेगा, बच्चों का उतना ज्यादा विकास होगा। विद्यालय की ओर से बच्चों को अच्छा वातावरण देने का प्रयास निरंतर किया जा रहा है। घर पर भी बच्चों को शिक्षा का वातावरण देने का प्रयास करें। शिक्षा से गरीबी दूर की जा सकती हैं। शिक्षित बच्चे परिवार, समाज और देश को आगे बढ़ाने में सहायक होंगे। बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने का संकल्प सभी अभिभावक लें। बैठक में इंचार्ज प्रधानाध्यापक सर्वेंद्र कुमार, सहायक अध्यापक आशा देवी, बृजेश यादव, प्रियंका, राहुल, जागृति, विभा राजपूत व रेखा देवी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी