धान खरीद की रकम हड़पी, मंडल प्रभारी पर मुकदमा

-नेफेड के केंद्र पर 281 किसानों का नहीं किया गया भुगतान -क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सदर क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 05:54 PM (IST) Updated:Thu, 03 Jun 2021 05:54 PM (IST)
धान खरीद की रकम हड़पी, मंडल प्रभारी पर मुकदमा
धान खरीद की रकम हड़पी, मंडल प्रभारी पर मुकदमा

-नेफेड के केंद्र पर 281 किसानों का नहीं किया गया भुगतान

-क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने सदर कोतवाली में लिखाई रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, कन्नौज : धान खरीद में किसानों का भुगतान न करने पर नेफेड के मंडल प्रभारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। अब पुलिस मामले की विवेचना कर रही है, जिसमें खरीद से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई तय है। किसानों से प्राप्त शिकायतों के आधार पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी छिबरामऊ ने यह कार्रवाई की है।

खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में नेशनल एग्रीकल्चर को-ऑपरेटिव मार्केटिग फेडरेशन (नेफेड) द्वारा विभिन्न केंद्रों पर 679 किसानों से धान की खरीद की गई थी, जिसमें 398 किसानों का भुगतान किया गया, जबकि 281 किसानों का भुगतान शेष रह गया था। इसकी सूचनाएं संस्था द्वारा खाद्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड की गईं हैं। धान खरीद क्रय नीति के अनुसार खरीद के 72 घंटे के अंदर किसान के खाते में पीएफएमएस प्रणाली द्वारा सीधे भुगतान किया जाना है। नेफेड क्रय संस्था के मंडल प्रभारी अर्जुन सिंह निवासी बख्शी का तालाब लखनऊ ने तीन माह बीत जाने के बाद भी 281 किसानों की धान खरीद का भुगतान नहीं कराया, जिससे राजकीय कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है तथा किसानों के साथ धोखाधड़ी की गई है। छिबरामऊ के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी सर्वेश कुमार ने नेफेड के मंडल प्रभारी अर्जुन सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक निसारुद्दीन खान को सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी