17008 इपिक कार्ड घर पहुंचाएंगे डाकघर कर्मी

संवाद सहयोगी छिबरामऊ 1

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 11:56 PM (IST)
17008 इपिक कार्ड घर पहुंचाएंगे डाकघर कर्मी
17008 इपिक कार्ड घर पहुंचाएंगे डाकघर कर्मी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं को पहली बार मतदान का मौका मिलेगा। इसके लिए विधानसभा चुनाव से पहले 17008 इपिक कार्ड वितरित कराए जाने की तैयारी की गई है। 20 टीमें पैकिग के लिए तहसील परिसर में लगाई गई हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के शत प्रतिशत वोट बनवाए जाने का कार्य प्रशासनिक अधिकारी करवा रहे थे। इसके लिए महाविद्यालयों में शिविर लगवाए गए थे। गांव गांव युवाओं को प्रेरित किया गया था। अभी तक फार्म छह भरने वाले इन युवाओं को मतदान के लिए कार्ड नहीं मिल पाया था। तहसील परिसर स्थित चुनाव कार्यालय में कुल 19163 इपिक कार्ड पहुंचे हैं। नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा की देखरेख में इनके वितरण की व्यवस्था कराई जा रही है। इसमें 17008 कार्ड 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवाओं के हैं। रविवार को अवकाश का दिन होने के बाद भी तहसील में 20 टीमें इपिक कार्ड की पैकिग का कार्य करती रही। इन सभी को डाक विभाग के कर्मियों की मदद से घर-घर पहुंचाया जाएगा। नायब तहसीलदार शिखर मिश्रा ने बताया कि कुल 19163 कार्ड वितरण के लिए आए हैं। 17008 नए युवा मतदाता इसमें शामिल है। पैकिग का कार्य कराया जा रहा है। डाकघर के माध्यम से प्रत्येक मतदाता के घर पर इपिक कार्ड भेजा जाएगा। तहसील से इसकी सूची बनाकर डाकघर में जमा करवाई जा रही है। जल्द ही यह कार्ड युवा मतदाताओं को प्राप्त हो जाएंगे। जिससे वह इस विधानसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी