मालगाड़ी में आई तकनीकी खराबी, 40 मिनट ट्रैक रहा बाधित

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बुधवार शाम फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Aug 2018 10:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Aug 2018 10:38 PM (IST)
मालगाड़ी में आई तकनीकी खराबी, 40 मिनट ट्रैक रहा बाधित
मालगाड़ी में आई तकनीकी खराबी, 40 मिनट ट्रैक रहा बाधित

जागरण संवाददाता, कन्नौज: बुधवार शाम फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे ट्रैक बाधित हो गया। वहीं, क्रा¨सग बंद होने से शहर में भीषण जाम लग गया। चालकों ने आई खराबी को ठीक कर गाड़ी को आगे बढ़ाया। इसके बाद जाम खुल सका। हालांकि इस दौरान कोई ट्रेन प्रभावित नहीं रही।

बुधवार शाम छह बजकर 20 मिनट पर फर्रुखाबाद से कानपुर जा रही मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे गाड़ी 92-सी गेट के समीप खड़ी हो गई। चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन वह आगे नहीं जा सकी। इसके बाद वह आई तकनीकी खराबी को दूर करने में लग गई। करीब सात बजे मालगाड़ी के इंजन को ठीक किया जा सका। इसके बाद गाड़ी कन्नौज रेलवे स्टेशन की ओर बढ़ी। उस समय किसी भी लोकल या एक्सप्रेस ट्रेन न होने से अन्य गाड़ियां प्रभावित नहीं हुई। अगर थोड़ी देर और अगर इंजन सही न होता तो का¨लदी समेत लखनऊ-कासगंज पैसेंजर ट्रेनों को रेलवे स्टेशन पर रोकना पड़ता। वहीं, तिर्वा क्रा¨सग करीब 40 मिनट बंद होने से जीटी रोड समेत गैस एजेंसी रोड पर भीषण जाम लग गया। गाड़ी के जाने के बाद यातायात पुलिस कर्मियों को जाम खुलने में काफी देर पसीना बहाना पड़ा।

chat bot
आपका साथी