कोविड हॉस्पिटल में लेवल-वन खत्म

जागरण संवाददाता कन्नौज कोविड हॉस्पिटलों में अब लेवल-1 को खत्म कर दिया गया है। इस अस्पताल म

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 11:33 PM (IST)
कोविड हॉस्पिटल में लेवल-वन खत्म
कोविड हॉस्पिटल में लेवल-वन खत्म

जागरण संवाददाता, कन्नौज: कोविड हॉस्पिटलों में अब लेवल-1 को खत्म कर दिया गया है। इस अस्पताल में भर्ती होने वाले असिप्टोमेटिक मरीजों को अब सशर्त होम आइसोलेशन दिया जाएगा। वहीं, पहले से किसी बीमारी से ग्रसित कोरोना संक्रमित मरीजों को लेवल-2 हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाएगा।

प्रदेश सरकार ने कोरोना की दूसरी वेब को देखते हुए आइसोलेशन की प्रणाली में सुधार किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती कराने के लिए सरकार ने कोविड हॉस्पिटलों का तीन श्रेणियों में विभाजन किया था, जिसमें लेवल-1 में असिप्टोमेटिक (लक्षण विहीन) मरीजों को भर्ती किया जाता था, जबकि लेवल-2 में मधुमेह रोगी, हृदय रोगी, कैंसर या अन्य किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों को भर्ती कराने का प्रावधान है। वहीं, लेवल-3 में अति गंभीर मरीजों को भर्ती कराया जाता है। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दो दिन पहले वीडियो कान्फ्रेंसिग के दौरान सीएमओ को लेवल-1 कोविड हॉस्पिटल को खत्म करने के निर्देश दिए। सीएमओ डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि शासन के निर्देश पर असिप्टोमेटिक मरीजों को रैपिड रेस्पांस टीम की रिपोर्ट के आधार पर केवल होम आइसोलेशन दिया जाएगा, जबकि गंभीर मरीजों को लेवल-2 राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जाएगा। जबकि वेंटीलेटर वाले मरीजों को लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल कानपुर भेजा जाएगा। कुल मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज के लिए उपयुक्त कदम उठाए जाने की कवायद भी की जा रही हैं। यह है मरीजों की स्थिति:

कोविड हॉस्पिटल भर्ती मरीज डिस्चार्ज एक्टिव

लेवल-1 सीएचसी तिर्वा 77 77 00

लेवल-1 कनपटियापुर 842 842 00

लेवल-2 मेडिकल कॉलेज 568 538 11

लेवल-3 कानपुर 10 10 00

लेवल-3 सैफई 193 142 18

होम आइसोलेशन 1512 1451 61

अन्य जिलों में भर्ती 51 47 04

फैसिलिटी आइसोलेशन 09 09 00

chat bot
आपका साथी