सफाई अधूरी तो कहीं टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी

संवाद सहयोगी छिबरामऊ विकास खंड के अधिकारियों ने जांच की तो नहर व रजबहा में हुए कारनामों की पोल खुल गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 07:42 PM (IST)
सफाई अधूरी तो कहीं टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी
सफाई अधूरी तो कहीं टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: विकास खंड के अधिकारियों ने जांच की तो नहर व रजबहा में हुए कारनामों की पोल खुल गई। फसलों की सिचाई के लिए टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत पर अफसरों ने रजवाहा व माइनर की सफाई की पड़ताल कराई। विकासखंड छिबरामऊ की नौ ग्राम पंचायतों में आने वाले माइनर व रजबहा की जांच ग्राम पंचायत के सेक्टर अधिकारी, सचिव व रोजगार सेवक को दी गई। टीम ने मौके पर पड़ताल की तो छह ग्राम पंचायतों में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा था। तीन ग्राम पंचायतों में सफाई कार्य पूरा था। एक ग्राम पंचायत में सफाई न होने के बाद भी पानी टेल तक पहुंच रहा था। केवल दो ग्राम पंचायतें ऐसी थी, जिनमें सफाई भी हुई थी और पानी भी टेल तक पहुंच रहा था। प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया की माइनर व रजबहा की सफाई व्यवस्था व पानी की स्थिति पड़ताल कराई गई थी। रिपोर्ट सीडीओ को भेज दी है। हालात पर एक नजर

कुंवरपुर करनौली- सफाई हुई, लेकिन टेल तक पानी नहीं पहुंचा।

फरीदपुर- सफाई कार्य अधूरा, पानी भी टेल तक नहीं पहुंचा।

महमूदपुर जागीर - सफाई कार्य किया गया, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी।

खोजीपुर - सफाई कार्य किया गया, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी।

कुंवरपुर - सफाई कार्य किया गया, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी।

जगदीशपुर - सफाई कार्य किया गया, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी।

नौगाई - सफाई कार्य किया गया, टेल तक नहीं पहुंच रहा पानी।

हरिबल्लभपुर - सफाई कार्य अपूर्ण, पानी टेल तक पहुंचा।

भौराजपुर - सफाई कार्य नहीं किया गया। न ही टेल तक पानी पहुंच रहा।

chat bot
आपका साथी