छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा

-पीड़िता घायल पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल -युवती ने पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा जाग

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:05 PM (IST)
छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा
छेड़खानी का विरोध करने पर युवती को पीटा

-पीड़िता घायल, पुलिस ने भेजा जिला अस्पताल

-युवती ने पिता-पुत्र के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : बाजार जा रही युवती के साथ एक युवक ने छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो युवक ने उसे पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और आरोपित युवक व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शहर के एक मुहल्ला निवासी युवती ने बताया कि रविवार को वह घर से बाजार जा रही थी। रास्ते में मुहल्ले के ही ईलू कश्यप ने उसे रोक लिया और छेड़खानी की। जब उसने विरोध किया तो वह मारपीट करने लगा। युवती ने जब इस घटना के बारे में घर वालों को बताया तो रात 8 बजे के करीब ईलू और उसका पिता अन्नू कश्यप उसके घर लाठी-डंडे लेकर आए और घर में घुसकर पीट दिया, जिससे उसके चोटें आईं। जब उसकी बहन बचाने आई तो उसे भी पीट दिया। रात में ही युवती कोतवाली पहुंची और पुलिस को घटना के बारे में बताया। मुहल्ले के लोगों के आने पर आरोपित पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। पुलिस ने रात में ही युवती को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित पिता-पुत्र की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी