आज से दो किलो चना के साथ गेहूं व चावल निश्शुल्क

जासं कन्नौज सभी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क राशन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 04:51 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 04:51 PM (IST)
आज से दो किलो चना के साथ गेहूं व चावल निश्शुल्क
आज से दो किलो चना के साथ गेहूं व चावल निश्शुल्क

जासं, कन्नौज : सभी कार्ड धारकों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत निश्शुल्क राशन मिलेगा। साथ में दो किलो चना भी निश्शुल्क दिया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि 21 सितंबर से सभी कोटेदार वितरण करेंगे, जो 30 सितंबर तक चलेगा। इस दौरान नगर व ग्रामीण कोटेदार सभी अन्त्योदय व पात्रगृहस्थी कार्ड धारकों को निश्शुल्क खाद्यान्न का वितरण करेंगे। प्रत्येक यूनिट पर तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल मिलेगा। साथ ही अगस्त व सितंबर का दो किलो चना प्रति कार्ड पर मिलेगा। लॉकडाउन के दौरान यह योजना अप्रैल से शुरू हुई थी, जो नवंबर तक चलेगी। कोटेदारों ने वितरण न किया या किसी तरह की शिकायत मिली तो दुकान निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी