अदेयता प्रमाण पत्र के चक्कर में कोरोना से बचाव भूले

संवाद सहयोगी छिबरामऊ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अदेयता प्रमाण पत्र पाने के चक्कर में लोग कोर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 03 Apr 2021 06:04 PM (IST) Updated:Sat, 03 Apr 2021 06:04 PM (IST)
अदेयता प्रमाण पत्र के चक्कर में कोरोना से बचाव भूले
अदेयता प्रमाण पत्र के चक्कर में कोरोना से बचाव भूले

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अदेयता प्रमाण पत्र पाने के चक्कर में लोग कोरोना से बचाव के नियम भी भूल गए। जिला पंचायत के काउंटर पर लंबी लाइनें लगी रहीं।

शनिवार को विकास खंड कार्यालय पर जिला पंचायत की ओर से अदेयता प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। कर्मचारियों के पहुंचते ही लोगों ने लाइन लगा ली। जल्दी प्रमाण पत्र पाने के चक्कर में कई बार धक्का-मुक्की भी हुई। किसी प्रकार कर्मचारियों ने लोगों को समझाकर शांत किया। लोग कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी नियम भूल गए। न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही शारीरिक दूरी का कोई ध्यान रखा था। वहीं शुक्रवार को अदेयता प्रमाण पत्र के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत की पड़ताल में प्रभारी बीडीओ लगे रहे। प्रभारी बीडीओ मनोज कुमार चतुर्वेदी ने बताया, कई लोगों से जानकारी की गई, लेकिन किसी ने भी अतिरिक्त रुपये लिए जाने की शिकायत नहीं की है। यदि लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी। चालान जमा करने को भी रही मारामारी शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक शाखा में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चालान जमा करने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई। जल्दबाजी के प्रयास में धक्का-मुक्की होने लगी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और उन्होंने लोगों को लाइन में खड़े होकर आराम से चालान जमा कराने को कहा। लाइन लगवाई गई, तो भीड़ सड़क के बाहर तक पहुंच गई।

chat bot
आपका साथी