रकम न देने पर किसानों ने व्यापारी को दबोचा

संवाद सूत्र, ठठिया : आलू की फसल को 40 किसानों से व्यापारी पिता-पुत्र ने उधार खरीद ली। जिसक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 10:55 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 10:55 PM (IST)
रकम न देने पर किसानों ने व्यापारी को दबोचा
रकम न देने पर किसानों ने व्यापारी को दबोचा

संवाद सूत्र, ठठिया : आलू की फसल को 40 किसानों से व्यापारी पिता-पुत्र ने उधार खरीद ली। जिसका भुगतान दो माह बाद भी किसानों को नहीं दिया। इससे नाराज किसानों ने दोनों को पकड़ लिया। आरोपित पिता चकमा देकर फरार हो गया लेकिन पुत्र को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है।

थाना क्षेत्र के महसैंया गांव निवासी सुनील, संजय, सरमन, नरेंद्र, रामू, संजय, सिसैयनपुर्वा गांव निवासी राजेश, रामभजन, गोलू, रामवीर, राधेश्याम, छुन्नू, नाहर ¨सह, रमाकांत, मुन्नू, इंद्रपाल, दीपक, राधेश्याम, अशोक, अतर ¨सह, आदर्श, खालेपुर्वा निवासी धर्मपाल, संतोष, जगत ¨सह, मुनीम, सुघर ¨सह, सुरेश, लालू, भदौसी निवासी शमशुद्दीन, बृजकिशोर, सालिकराम, राजेश ओमप्रकाश, रामसागर, बलवीर समेत 40 किसानों ने बताया कि दो माह पूर्व आलू की फसल कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र के पिहानी निवासी मयंक व इनके पिता रामसेवक ने खरीद ली थी। किसानों को हफ्ते भर में रुपया देने का भरोसा दिया था। दो माह बाद भी रुपया नहीं दिया। इससे एकजुट होकर किसानों ने व्यापारी पिता-पुत्र को पकड़ लिया। पिता फरार हो गया लेकिन पुत्र को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया है। प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि जांच के बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा और कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी