जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को प्रयास तेज

संवाद सहयोगी छिबरामऊ एनएचआइ की ओर से सड़क किनारे की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Jan 2021 11:06 PM (IST) Updated:Fri, 29 Jan 2021 11:06 PM (IST)
जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को प्रयास तेज
जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने को प्रयास तेज

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: एनएचआइ की ओर से सड़क किनारे की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसकी नाप करवाकर चिह्न लगाए जा रहे हैं।

शुक्रवार को एनएचआइ की कार्यदाई संस्था जीआर इंफ्रा के सेफ्टी कर्मियों ने पश्चिमी बाईपास से विभाग की जमीन की नाप शुरू की। इसको लेकर जगह-जगह चिन्ह लगाए। दीवारों पर नंबर भी अंकित किए। लोग के पूछने पर कर्मियों ने बताया कि संस्था जमीन का चिन्हांकन कर रही है। इस जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। इसे खाली कराया जाएगा। वही सेफ्टी कर्मियों ने जगह-जगह लोगों को रोककर सड़क सुरक्षा महीना के अंतर्गत यातायात के नियमों से जागरूक किया। वहीं जिन स्थानों पर अतिक्रमण की वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है, उन्हें चिन्हित किया गया। छात्र छात्राओं को यातायात नियमों के पालन करने की शपथ दिलाई गई। वही एनएचआई के पीडी अमित रंजन चित्रांशी ने बताया कि 18 जनवरी से 17 फरवरी तक केंद्रीय सड़क सुरक्षा महीना का आयोजन किया जाता है। एनएचआइ की जमीन पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए नोटिस जारी किए जा रहे हैं। एक सप्ताह में अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस अतिक्रमण मुक्त अभियान का जीटी रोड भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया से कोई वास्ता नहीं है। वह प्रक्रिया अलग चल रही है। श्रीराम मंदिर समर्पण निधि में सभी दें योगदान

संवाद सूत्र, गुरसहायगंज: हिदू समाज में आस्था के प्रतीक श्रीराम भगवान के मंदिर निर्माण निधि अभियान में समाज के सभी वर्गो के लोगों को हिस्सा लेकर दान करना चाहिए। जिससे श्रीराम भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण हो सके।

यह बात नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष धीरेंद्र आर्य ने कहीं। मोहल्ला अफसरी में सरस्वती विद्या मंदिर में श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान में एक लाख एक हजार रुपये की चेक दी। उन्होंने कहा कि सामर्थ के अनुसार सभी वर्ग के लोगों को इस अभियान में हिस्सा लेना चाहिए। अधिक से अधिक धन राशि मंदिर निर्माण के लिए एकत्र की जा सके। अभियान को सफल बनाने के लिए श्रीराम मंदिर समर्पण निधि अभियान के कार्यकर्ताओं का पूरा सहयोग करें। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय मंत्री देवेंद्र देव,भाजपा पिछड़ा वर्ग के मंत्री विनय वर्मा, शिवा गुप्ता, प्रयास संस्था के संरक्षक राजीव चौहान, शैलेष गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी