जंफर जोड़ते समय लगा करंट, संविदा कर्मी की मौत

या। इससे रामखिलावन फ्यूज जोड़ने के लिए परसपुर पहुंचे। वहां पर उपकेंद्र से पानी की टंकी की लाइन का शट डाउन मांगा। विद्युत कर्मी ने गांव की लाइन का शट डाउन दे दिया। मोबाइल से शटडाउन की बातचीत पूरी होने के बाद रामखिलावन पोल पर चढ़ गए और जैसे ही फ्यूज जोड़ने के लिए तारों को छुआ तो चिपक गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 11:06 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:07 AM (IST)
जंफर जोड़ते समय लगा करंट, संविदा कर्मी की मौत
जंफर जोड़ते समय लगा करंट, संविदा कर्मी की मौत

संवाद सहयोगी, तिर्वा: पानी की टंकी के ट्यूबवेल का फ्यूज हाईटेंशन लाइन से जोड़ने के लिए संविदा विद्युत कर्मी पोल पर चढ़ गया। जैसे ही उसने लाइन को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया और पोल से नीचे आ गिरा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्वजनों ने हंगामा कर मुआवजे की मांग की।

कोतवाली क्षेत्र के जसपुरापुर सरैया गांव निवासी 25 वर्षीय रामखिलावन पुत्र राजनारायण जसपुरापुर सरैया विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर कर्मचारी थे। रविवार को परसपुर गांव स्थित पानी की टंकी के ट्यूबवेल का फ्यूज उड़ गया। इससे रामखिलावन फ्यूज जोड़ने के लिए परसपुर पहुंचे। वहां पर उपकेंद्र से पानी की टंकी की लाइन का शट डाउन मांगा। विद्युत कर्मी ने गांव की लाइन का शट डाउन दे दिया। मोबाइल से शट डाउन की बातचीत पूरी होने के बाद राम खिलावन पोल पर चढ़ गए और जैसे ही फ्यूज जोड़ने के लिए तारों को छुआ तो चिपक गए। गंभीर रूप से झुलसे और जोरदार झटका खाकर जमीन पर गिर गए। इससे तुरंत घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। जानकारी पाकर पहुंचे स्वजनों ने हंगामा किया। विद्युत कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर मुआवजे की मांग की। कोतवाली प्रभारी टीपी वर्मा ने स्वजनों को समझाया और मामला शांत कराया। विद्युत अफसरों ने स्वजनों को मुआवजे व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का आश्वासन दिया। देर रात तक तहरीर न मिलने से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज होगा और कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी