मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 137 को मिला रोजगार

मैला ढोने वालों को पुनर्वास के लिए मिलेंगे 40 हजार मैला ढोने वालों को पुनर्वास के लिए मिलेंगे 40 हजार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jan 2020 11:28 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:11 AM (IST)
मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 137 को मिला रोजगार
मेले में उमड़ी बेरोजगारों की भीड़, 137 को मिला रोजगार

जागरण संवाददाता, कन्नौज : रोजगार मेले में बारिश का असर नहीं दिखा। मेले में बेरोजगारों की भीड़ उमड़ी। साक्षात्कार के दौरान 137 युवक-युवतियों का चयन हुआ।

सरायमीरा कचहरी स्थित जिला सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेला आयोजित हुआ। मेले में सात निजी कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान 515 युवक-युवती साक्षात्कार के लिए शामिल हुए। सभी ने मनपसंद सोलर पॉवर, सिक्योरिटी सर्विसेज, हेल्थ केयर, ट्रेनिग इंस्टीट्यूट समेत अन्य क्षेत्र के लिए योग्यता के अनुसार साक्षात्कार दिए। आयोजन सहायक निदेशक कानपुर मंडल एसपी द्विवेदी ने किया। साक्षात्कार में 137 युवक-युवती पास हुए। इनका चयन कंपनी में किया गया। फौरन सहायक निदेशक व पूर्व प्रधानाचार्य एनसी टंडन ने प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र दिए। बताया कि अब यह ट्रेनिग के बाद सीधे काम करेंगे।

chat bot
आपका साथी