चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगी 'एकल खिड़की'

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एकल खिड़की की व्यवस्था की है। एकल खिड़की के गठन का मुख्य उद्देश्य आदर्श आचार संहिता के पालन कराए जाने पर फोकस रहेगा। इसका क्रियान्वयन कराने की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र उपाध्याय व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को सौंपी गई है। वह अधीनस्थ अफसरों के माध्यम से चुनाव की हर गतिविध पर नजर रखेंगी। इससे चुनाव के दौरान कोई गड़बड़ी न हो सके।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 09 Apr 2019 11:41 PM (IST) Updated:Wed, 10 Apr 2019 07:51 AM (IST)
चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगी 'एकल खिड़की'
चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेगी 'एकल खिड़की'

जागरण संवाददाता, कन्नौज : राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर एकल खिड़की का गठन कर दिया गया है। जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी उमेश चंद्र उपाध्याय व अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार को दी गई है। वह अधीनस्थ अफसरों के माध्यम से चुनाव की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे, ताकि चुनाव के दौरान कोई गड़बडी न हो।

इन बिदुओं पर होगी पड़ताल

लोकसभा चुनाव के दौरान अगर लोकसभा प्रत्याशी जनसभा, बैठक, रैली, जुलूस समेत कई कार्यक्रम करवाते हैं तो उन्हें अफसरों से अनुमति लेनी होगी। प्रत्याशी अनुमति से अधिक इन जनसभाओं में खर्च करते हैं, तो टीम पड़ताल करेगी। झूठ साबित होने पर उन्हें नोटिस दिया जाएगा। गलती स्वीकार न करने पर कार्रवाई होगी।

-----

24 घंटे टीम रहेगी क्रियान्वित

जिला निर्वाचन अधिकारी ने नौ टीमों का गठन किया है। इसमें व्यय टीम, इसमें वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, लेखा टीम, उड़न दस्ता टीम, स्थायी निगरानी टीम, मीडिया प्रमाणन और अनुवीक्षण समिति, व्यय अनुवीक्षण व मीडिया समिति हैं। एक टीम में जिला स्तरीय अफसर से लेकर दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इन टीमों को विधानसभा वार व क्षेत्र वार जिम्मेदारी सौंपी है। यह टीमें 24 घंटे क्रियान्वित रहेगी। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। प्रत्याशी अगर नियम विरुद्ध काम करते है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

-विनोद कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी