मुख्यमंत्री ने दिए पैकफेड के खिलाफ एफआइआर के निर्देश

जागरण संवाददाता कन्नौज छिबरामऊ में निर्माणाधीन 50 शैय्या महिला विग अस्पताल का काम रुका हु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 12:05 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
मुख्यमंत्री ने दिए पैकफेड के खिलाफ एफआइआर के निर्देश
मुख्यमंत्री ने दिए पैकफेड के खिलाफ एफआइआर के निर्देश

जागरण संवाददाता, कन्नौज: छिबरामऊ में निर्माणाधीन 50 शैय्या महिला विग अस्पताल का काम रुका हुआ है। जबकि कार्यदायी संस्था के पास धनराशि उपलब्ध है। वीडियो कान्फ्रेंसिग से हुई समीक्षा बैठक में जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूर्व राज्यमंत्री अर्चना पांडेय ने शिकायत की तो उन्होंने कार्यदायी संस्था पैकफेड के खिलाफ एफआइआर कराने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने बताया कि कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ है। फोकस टेस्टिग पर विशेष ध्यान देते हुए हाई रिस्क श्रेणी के व्यक्तियों की आरटी-पीसीआर टेस्टिग कराई जाए। माइक्रो कंटेनमेंट जोन को चिन्हित कर होम आइसोलेशन को और प्रभावी बनाया जाए। लेवल-2 अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई, आइसीयू यूनिट, एनेस्थेटिक, एचएफएनसी, वेंटीलेटर की पर्याप्त व्यवस्था हो। इज्जतघरों का शत-प्रतिशत सत्यापन एवं जिओ टैगिग की जाए तथा एक अक्टूबर से धान खरीद की पूरी तैयारियां करवाने के निर्देश जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र को दिए। समीक्षा के दौरान अर्चना पांडेय ने मुख्यमंत्री से वार्ता के दौरान गुरसहायगंज नगर में राजकीय महिला विद्यालय का निर्माण, गुरसहायगंज में नवीन मंडी स्थल का निर्माण, कसावा में 33 केवी सब स्टेशन, छिबरामऊ नगर में वरिष्ठजनों के लिए वृद्धाश्रम व पुस्तकालय निर्माण तथा चकबंदी के जले अभिलेखों को पूर्ण करवाने की मांग की। साथ ही जिले में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अधिशासी अभियंता की नियुक्ति किए जाने की मांग की। सीएम ने जिलाधिकारी से लंबित परियोजनाओं तथा कार्यों के बारे में जानकारी ली तथा अधूरे आवास पूरे कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी