केमिकल शराब को बनाते जानलेवा, इत्र देता खुशबू

संवाद सूत्र, ठठिया : कानपुर नगर व देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों के पीछे इत्र व केि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 May 2018 05:09 PM (IST) Updated:Mon, 21 May 2018 05:09 PM (IST)
केमिकल शराब को बनाते जानलेवा, इत्र देता खुशबू
केमिकल शराब को बनाते जानलेवा, इत्र देता खुशबू

संवाद सूत्र, ठठिया : कानपुर नगर व देहात में जहरीली शराब से हुई मौतों के पीछे इत्र व केमिकल की मिलावट से बनी शराब हो सकती है। कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी से लेकर आसपास जिलों तक इसका अवैध कारोबार फैला है। नकली शराब बनाने में कई तरह के इत्र व केमिकल का इस्तेमाल मादक पदार्थो के साथ किया जा रहा है। इसके पीछे कई माफियाओं का गठजोड़ है। इनकी तरफ किसी की निगाह नहीं पड़ने से अक्सर घटनाएं होती हैं।

कन्नौज, फर्रुखाबाद से लेकर मैनपुरी में जगह-जगह अवैध शराब निर्माण का कारोबार अपनी जड़ें जमा चुका है। घर-घर अवैध शराब की भट्ठियां धधक रही हैं। यहां तैयार होने वाली शराब को देसी व अंग्रेजी ठेकों पर असली माल के साथ मिलाकर बेचा जाता है। नकली शराब की आपूर्ति सबसे ज्यादा औरैया से वर्तमान में हो रही है। वहां कुछ माफिया कानपुर से केमिकल व कन्नौज से इत्र मंगाते हैं। बेला कस्बा व उसके आसपास यह कारोबार चरम पर है। केमिकल में इत्र का मिश्रण होने से जहरीली शराब बदबू कम देती है। खुशबू अच्छी होने के कारण लोग इसे पसंद करते हैं। शराब निर्मित करने के बाद औरैया, कन्नौज, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात में सबसे ज्यादा बिक्री होती है। इन जिलों से मांग भी अधिक है। कम कीमत व नशा पूरा होने के कारण इसकी मांग में तेजी से इजाफा हो रहा है। ठेकों पर भी होती मिलावट

सरकारी गोदामों से उठाया गया माल जब ठेकों पर पहुंचता तो वहां पर मिलावट का काम सेल्स मैन व दुकानदार करते हैं। सील बंद बोतलों में मिलावट करने के लिए अलग-अलग तरह के उपकरण भी उनके पास रहते हैं। इससे शराब में मिलावट के बाद भी सील नहीं टूटती है।

यहां ¨टचर वाली शराब का निर्माण

कन्नौज के ठठिया कस्बा के आसपास औसेर, कुढि़ना, हरिजनपुर्वा समेत आधा दर्जन गांवों में ¨टचर से शराब का निर्माण होता है। इसमें प्रति बोतल दस ग्राम इत्र मिलाया जाता है। इससे शराब सुगंधित हो जाती है। बाद में बड़ी-बड़ी कंपनियों का होलोग्राम लगाकर इसे महज 17 रुपये प्रति पाउच बेचा जाता है। पीने वाले नशा अच्छा होने के कारण हकीकत जानने की कोशिश तक नहीं करते हैं। इनका कहना है

जिले में अवैध शराब निर्माण को लेकर अभियान शुरू किया गया है। रविवार को पुलिस टीमों ने जगह-जगह छापेमारी कर हजारों लीटर लहन नष्ट किया है। अब इससे जुड़े माफियाओं की तलाश शुरू की गई है। जल्द उनको गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

-रवींद्र कुमार, जिलाधिकारी कन्नौज।

chat bot
आपका साथी