डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, फौजी की मौत, तीन घायल

पैतृक गांव जा रहे थे। कार में पत्?नी सुमित्रा व पुत्री अंजू भी थीं। इस कार को अंबाला निवासी चालक प्रवीन चला रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव अमोलर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कार में टक्कर मार दी। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसमें सभी लोग घायल

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Apr 2020 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 28 Apr 2020 06:10 AM (IST)
डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, फौजी की मौत, तीन घायल
डिवाइडर से टकरा कर पलटी कार, फौजी की मौत, तीन घायल

संवाद सूत्र, तालग्राम (कन्नौज): वाहन की टक्कर से तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। दुर्घटना में फौजी की मौत हो गई। वहीं पत्नी व बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज तिर्वा भेजा गया।

जिला आंबेडकर नगर के गांव हिशामुद्दीपुर निवासी 30 वर्षीय मिथुन कुमार फौज में लांस नायक के पद पर तैनात थे। वर्तमान समय में उनकी तैनाती अंबाला के कैंट में थी। अवकाश पर वह रविवार रात को पैतृक गांव जा रहे थे। कार में पत्नी सुमित्रा व पुत्री अंजू भी थीं। कार को अंबाला निवासी चालक प्रवीन चला रहे थे। आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गांव अमोलर के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कार में टक्कर मार दी। ऐसे में कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसमें सभी लोग घायल हो गए। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को कार से बाहर निकाल मेडिकल कालेज तिर्वा भेजा। यहां फौजी मिथुन व सुमित्रा की हालत गंभीर होने पर सैनिक अस्पताल लखनऊ भेज दिया गया। लखनऊ में फौजी को मृत घोषित कर दिया गया। इस बीच दुर्घटना की जानकारी पाकर स्वजन मौके पर पहुंच गए

chat bot
आपका साथी