कब्जा व पैमाइश की शिकायतों का अंबार, एडीओ पंचायत को नोटिस

संवाद सहयोगी तिर्वा संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा व जमीनों की पैमाइश को लेकर शिकायतों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 11:10 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 11:10 PM (IST)
कब्जा व पैमाइश की शिकायतों का अंबार, एडीओ पंचायत को नोटिस
कब्जा व पैमाइश की शिकायतों का अंबार, एडीओ पंचायत को नोटिस

संवाद सहयोगी, तिर्वा : संपूर्ण समाधान दिवस में अवैध कब्जा व जमीनों की पैमाइश को लेकर शिकायतों का अंबार रहा। इसमें महज राजस्व विभाग से जुड़ी दो शिकायतों का निस्तारण कर पीड़ित को राहत दी गई। मंगलवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सीडीओ आरएन सिंह की अगुवाई में किया गया। इसमें 36 शिकायतें आई और दो का निस्तारण हुआ। कीरतपुर, नुनारी, महिलापुर, विनौरा रामपुर, गुरहिया, हमीरपुर, सतसार, जुर्रापुर्वा, कन्हईपुवर, रामपुर, बेहरापुर, बस्ता, गपचरियापुर, परसोहा, कन्हईपुवर, हुसेपुर, सिकरोरी, गुदारा, जैनपुर, सिमरिया, लोहिया नगर के लोगों ने अवैध कब्जा व पैमाइश की शिकायतें दर्ज कराई है। एसडीएम जयकरन ने पीड़ितों को सात दिनों में जांच कर राहत देने का भरोसा दिया है। इस मौके पर एसडीओ विद्युत सुधांशु श्रीवास्तव, एबीएसए अरविद कुशवाहा समेत कई कर्मचारी मौजूद रहे। सीडीओ ने बीडीओ सरला देवी के साथ धान खरीद केंद्र का निरीक्षण किया। इसमें किसानों की समस्याएं सुनी। बाद में अस्थायी गोशाला रामपुर मंझिला में हालात देखे। मंझिला में ही सामुदायिक इज्जतघर के निर्माण की गुणवत्ता को देखा है। अधिवक्ताओं ने दिया ज्ञापन तहसील में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवेंद्र सिंह यादव की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया। इसमें उन्होंने बताया कि खतौनी कक्ष में धांधली कर कुछ चुनिदा कर्मचारी गड़बड़ी कर रहे। इससे फर्जी बैनामा की शिकायतें बढ़ रही। साथ ही तहसील में सीओ कार्यालय, उपकोषागार, ग्राम न्यायालय की शुरूआत करने की मांग की। वहीं प्रधानों ने गोशाला के लिए बजट की गुहार लगाई।

chat bot
आपका साथी