छावनी बनी जिला कचहरी, वकीलों ने की कलमबंद हड़ताल

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला कचहरी में वकीलों के धरना-प्रदर्शन व हंगामे की सूचना पर सदर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 Jun 2018 11:01 PM (IST) Updated:Sat, 30 Jun 2018 11:01 PM (IST)
छावनी बनी जिला कचहरी, वकीलों ने की कलमबंद हड़ताल
छावनी बनी जिला कचहरी, वकीलों ने की कलमबंद हड़ताल

जागरण संवाददाता, कन्नौज: जिला कचहरी में वकीलों के धरना-प्रदर्शन व हंगामे की सूचना पर सदर कोतवाली के पुलिस फोर्स समेत पीएसी बल भी पहुंच गया। कचहरी परिसर में जगह-जगह पुलिस जवान मुस्तैद हो गए। इससे कचहरी छावनी में बदल गई। वहीं, वकीलों ने परिसर में कलमबंद हड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की रूपरेखा तैयार की।

जिला कचहरी में कन्नौज बार एसोसिएशन के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई। इसमें कलम बंद हड़ताल समेत कचहरी में रिमांड पर आने वाले आरोपियों को प्रवेश न करने की रणनीति बनाई गई। यह भनक लगते ही अफसरों के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक एके ¨सह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए। इस दौरान कोतवाल परिसर के सभी एसआई व सिपाही डंडा, बॉडी प्रोक्टर, हेलमेट लेकर पहुंच गए। इसके अलावा एक प्लाटून पीएसी बुला लगी गई। सभी को जगह-जगह तैनात कर दिया गया। इससे अधिवक्ता कोई गड़बड़ी न कर सकें। वकीलों के विरोध के चलते कोई भी न्यायिक कार्य नहीं हुआ। वहीं, अध्यक्ष रामबाबू वर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। इसमें अधिवक्ताओं ने तालग्राम के साथ सुधीर पटेल के साथ हुए जानलेवा हमले के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर नाराजगी व्यक्त की। साथ कहा कि पुलिस को रविवार का आरोपी को पकड़ने का समय दिया गया है। ऐसा न होने पर सोमवार को बैठक कर अग्रिम रणनीति बनाएंगे। इस मामले में जिले भर की सभी संगठनों ने समर्थन किया। बार काउंसिल ने दिया समर्थन

बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन अजय कुमार शुक्ला ने तालग्राम में साथी के साथ हुई जानलेवा हमले की ¨नदा की। उन्होंने कहा कि आरोपी की जल्द ही गिरफ्तारी करें। अन्यथा प्रदेश भर के अधिवक्ता एकजुट होकर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

chat bot
आपका साथी