6.73 करोड़ बकाया, 1396 घरों की बिजली कट

12 हजार कनेक्शनधारक हैं। विभाग ने बकायेदारों को कई बार चेतावनी दी लेकिन भुगतान जमा नहीं किया गया। ऐसे में कार्रवाई शुरू की गई। छिबरामऊ उपकेंद्र के अंतर्गत 2.49 करोड़ के बकाया में 692 कनेक्शन काटे गए। इसी प्रकार गुरसहायगंज उपकेंद्र में 3.16 करोड़ के बकाया में 496 एवं सौरिख उपकेंद्र में 1.07 करोड़ के ब

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 11:27 PM (IST) Updated:Wed, 23 Oct 2019 06:23 AM (IST)
6.73 करोड़ बकाया, 1396 घरों की बिजली कट
6.73 करोड़ बकाया, 1396 घरों की बिजली कट

- बिजली चोरी में 71 पर कराई गई एफआइआर

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ: चेतावनी के बाद भी बकायेदारों के भुगतान जमा न करने पर विभागीय अधिकारियों ने कार्रवाई की। अक्टूबर माह में अब तक 6.73 करोड़ बकाया में 1396 घरों के कनेक्शन काट दिए गए। वहीं 71 के खिलाफ चोरी के मुकदमा दर्ज कराए गए।

छिबरामऊ डिवीजन के अंतर्गत तीन उपकेंद्र संचालित हो रहे हैं। इनमें छिबरामऊ, गुरसहायगंज व सौरिख सब-डिवीजन शामिल हैं। ग्रामीणों क्षेत्रों के करीब 1.62 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। वहीं नगर क्षेत्र में करीब 12 हजार कनेक्शनधारक हैं। विभाग ने बकायेदारों को कई बार चेतावनी दी, लेकिन भुगतान जमा नहीं किया गया। ऐसे में कार्रवाई शुरू की गई। छिबरामऊ उपकेंद्र के अंतर्गत 2.49 करोड़ के बकाया में 692 कनेक्शन काटे गए। इसी प्रकार गुरसहायगंज उपकेंद्र में 3.16 करोड़ के बकाया में 496 एवं सौरिख उपकेंद्र में 1.07 करोड़ के बकाया में 208 घरों की केबल जब्त कर ली गई।

-------

उपभोक्ता बकाया बिलों का तत्काल भुगतान कर दें। कनेक्शन कटने के बाद जुर्माना के साथ भुगतान जमा करना होगा। बिना भुगतान कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। प्रतिदिन बकायेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

- रवींद्र कुमार, अधिशाषी अभियंता छिबरामऊ

chat bot
आपका साथी