रात में धड़ाधड़ भरी जा रही ट्रैक्टर-ट्राली

जागरण, संवाददाता, कन्नौज : हाईकोर्ट से अवैध खनन पर रोक लगने के बाद माफिया गंगा नदी का सीना चीरने से

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST) Updated:Sat, 25 Mar 2017 01:01 AM (IST)
रात में धड़ाधड़ भरी जा रही ट्रैक्टर-ट्राली
रात में धड़ाधड़ भरी जा रही ट्रैक्टर-ट्राली

जागरण, संवाददाता, कन्नौज : हाईकोर्ट से अवैध खनन पर रोक लगने के बाद माफिया गंगा नदी का सीना चीरने से गुरेज नहीं कर रहे हैं। भले ही यह काम दिन में न हो रहा है, लेकिन रात के अंधेरे में धड़ाधड़ ट्रैक्टर ट्राली भरी जा रही है। भोर होने से पहले वह निर्धारित स्थान पर पहुंच जाती है। इसमें जनप्रतिनिधि से लेकर अफसर व खनन माफिया की मिलीभगत रहती है। पुलिस कर्मी इन पर इसलिए हाथ नहीं डालते हैं कि रास्ते में पड़ने वाली हर चौकी में मोटा कमीशन तय है।

जिला मुख्यालय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध खनन चरम पर है। गंगा महादेवी घाट से बालू खनन अर्से से चल रहा है। इसके साथ गंगागंज, दुर्जनापुर, मेहंदीपुर, कटरी गंगपुर, कटरी अमीनाबाद, कासिमपुर, सढि़यापुर, अलियापुर, दाईपुर, चौरा चांदपुर, चौधरियापुर, बक्शीपुर्वा समेत कई गांवों तक इसका जाल फैला है। यहां से प्रतिदिन हजारों फीट गहरी बालू की खोदाई कर एक जगह इकट्ठा कर लिया जाता है। बाद में इस बालू को ट्रैक्टर व ट्रक के माध्यम से दूर-दूर तक भेजा जाता है। बालू अवैध खनन का कार्य अंधेरे में चुपचाप चल रहा है। अफसरों को मामले की पूरी जानकारी होने के बाद भी वह अनजान बने रहते हैं। इसी तरह शहर में पीली मिट्टी का बड़े पैमाने पर खनन होता है। इस पर भी अफसरों व पुलिस की चुप्पी बनी रहती है। इसके साथ ईशन व पांडु नदी के किनारों पर भी यह खेल चल रहा है। नेरा व किशवापुर के सामने भी बड़ी संख्या में ट्रैक्टर से बालू, मिट्टी ढोई जा रही है। कुछ अफसर दबी जुबान इसको स्वीकारते हैं लेकिन कुछ भी बोलने से इंकार करते है।

मोटा कमीशन तय

बालू खनन करने के बाद ट्रक व बालू को लेना बड़ा कठिन है। इसके लिए खनन माफिया ने पुलिस चौकी व पुलिस कर्मियों को सेट कर लिया है। इसकी वजह से वह इन्हें छूने का प्रयास नहीं करते है। रास्ते में पड़ने वाले हर पुलिस चौकी, थाने, पुलिस कर्मियों को मोटा कमीशन दिया जाता है। इससे वह जानकर भी अनजान बनने रहते है।

अफसर बोले

जिले में कहीं भी अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अवैध मिट्टी या बालू खनन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गड़बड़ी करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

-जगदीश कुमार, जिलाधिकारी।

chat bot
आपका साथी