अंतरराज्यीय कच्छा-बनियान गिरोह के पांच बदमाश पकड़े

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिले की पुलिस को एक के बाद दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी। सदर कोतवाली पुलिस ने स

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 08:13 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 08:13 PM (IST)
अंतरराज्यीय कच्छा-बनियान गिरोह के पांच बदमाश पकड़े

कन्नौज, जागरण संवाददाता : जिले की पुलिस को एक के बाद दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी। सदर कोतवाली पुलिस ने सूचना पर मानपुर रोड स्थित एक बाग में लूटपाट की योजना बना रहे अंतर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह की घेराबंदी कर दी। पुलिस की सूचना पर बदमाशों ने फाय¨रग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फाय¨रग कर पांच बदमाशों को असलहा समेत पकड़ लिया। पूछताछ में बदमाशों ने यूपी समेत तीन राज्यों में लूटपाट, डकैती समेत कई जघन्य अपराध किए हैं। इनके छह अन्य साथियों में दो जेल में बंद है जबकि चार पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर हैं। उनके पास से करीब डेढ़ लाख के जेवरात बरामद किए।

गुरुवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने पुलिस कार्यालय में अंतर्राज्यीय कच्छा बनियान गिरोह का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कला चौकी प्रभारी रवीन्द्र नाथ यादव, स्वाट टीम प्रभारी पप्पू ¨सह ठेनुआ, सर्विलांस टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित समेत भारी पुलिस बल ने मानपुर रोड स्थित एक बाग में घेराबंदी व मुठभेड़ कर पांच बदमाशों को पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों के पास से दो तमंचा, चार कारतूस, तीन लाठी-डंडा समेत कई हथियार बरामद किए। पूछताछ में अपराधियों ने जिला इटावा के जसवंतनगर में संजीव कुमार, इसी जनपद के फ्रेंडस कालोनी निवासी सोनी, मैनपुरी के करहल निवासी सुभाष चंद्र के घर मारपीट कर लाखों रुपये लूटने का अपराध स्वीकार किया। इसके अलावा उन्होंने बिहार, उत्तराखंड व राजस्थान में डकैती व लूटपाट करने की बात कही। एसपी ने बताया कि यह अपराधी कन्नौज में भी लूटपाट के उद्देश्य से ठहरे थे। उन्होंने अपराधियों को पकड़ने वाली टीम को पुरस्कृत करने की बात कही। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक वंशराज ¨सह यादव समेत कई पुलिस अफसर मौजूद रहे।

पकड़े गए अपराधी

-जिला सहारनपुर के थाना गंगोह आलमपुर निवासी मोइन उर्फ तीत्तर, यहीं के साविद उर्फ मिथुन, तैयसव लहदूत उर्फ बड्डा, जिला औरैया के थाना बिधूना, सरैया निवासी सारिक उर्फ गोली व यहीं के महफूज उर्फ मुन्ना को गिरफ्तार कर लिया।

यह अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर

जिला औरैया के थाना बिधूना, सरैया निवासी सौदागर उर्फ सौदान, यहीं के दिलवाला, मौसम, बब्बूमान उर्फ हनीफ लूट व डकैती के मामले में वांछित चल रहे हैं, जबकि जिला औरैया के थाना बिधूना, सरैया निवासी आशिक उर्फ आसिफ व जिला सहारनपुर के थाना गंगोह आलमपुर निवासी शहरान उर्फ शिवा जेल में बंद हैं।

chat bot
आपका साथी