परिचालक से अभद्रता के बाद फौजी ने काटा हंगामा

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : फौजी को पकड़ने गए सिपाहियों को उसका उपद्रव देखकर लेने के देने पड़ गए। किसी प्र

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jun 2016 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jun 2016 06:41 PM (IST)
परिचालक से अभद्रता के बाद फौजी ने काटा हंगामा

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : फौजी को पकड़ने गए सिपाहियों को उसका उपद्रव देखकर लेने के देने पड़ गए। किसी प्रकार मशक्कत कर उसको कोतवाली लाए, तो वहंा भी उसने थैले आदि फेंक कर हंगामा काटा।

मंगलवार देर रात कोतवाली पुलिस को 100 नं पर बस में एक व्यक्ति द्वारा उपद्रव किए जाने व परिचालक के साथ मारपीट करने की सूचना मिली। इस पर कोतवाली पुलिस आनन-फानन में पश्चिमी बाईपास पर पहुंच गई। वहां पर फजलगंज डिपो की बस आकर रुकी। सिपाहियों के पूछने पर परिचालक राजीव ने बताया कि उक्त व्यक्ति अपने को फौजी बता रहा है। यह कानुपर से बस में सवार हुआ है। गुरसहायगंज निकलने के बाद उसने बस में गालीगलौज किया और मना करने पर मारपीट की। सिपाहियों ने जब उस फौजी से पूछा, तो वह भड़क गया और उनके साथ भी गालीगलौज करता हुआ धक्का-मुक्की करने लगा। बस से उसे नीचे उतारने में पसीने छूट गए। सभी ने एकत्रित होकर उसे नीचे उतारा और कोतवाली ले गए। कोतवाली पहुंचने पर फौजी ने हंगामा करते हुए अपने झोले आदि फेंक दिए और पुलिस को गालियां देने लगा। वह लगातार परिचालक की गलती बता रहा था। उसने अपना नाम नहीं बताया लेकिन इतना कहा कि वह कानपुर में तैनात है और अलीगढ़ अपने घर जा रहा था। प्रभारी निरीक्षक आमोद कुमार ने बताया कि शराब के नशे में बस में हंगामा करने की शिकायत मिली थी। उसका दफा 34 में चालान कर दिया गया था। वह किसी सरकारी कार्य से जा रहा था। उसको भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न करने की भी हिदायत दी गई।

chat bot
आपका साथी