शिक्षा समिति के रजिस्टर से गायब हो अंगूठे का निशान

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : ग्राम शिक्षा समितियों में शामिल कई लोग निरक्षर हैं, जो बैठकों के दौरान होने

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:07 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:07 AM (IST)
शिक्षा समिति के रजिस्टर से गायब हो अंगूठे का निशान

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : ग्राम शिक्षा समितियों में शामिल कई लोग निरक्षर हैं, जो बैठकों के दौरान होने वाली कार्रवाई के बाद रजिस्टर पर अंगूठा लगाते हैं। इन अंगूठे को निशान को मिटाने के लिए परिषदीय शिक्षकों ने प्रेरकों को दायित्वों का बोध कराया।

ब्लाक संसाधन केंद्र पर प्रेरकों की बैठक के दौरान सह समन्वयक धर्मेद्र सिंह वैस ने कहा कि गांव में निरक्षरता को समाप्त करने के लिए साक्षर भारत मिशन के तहत प्रेरकों को तैनात किया गया है। यह प्रेरक गांव के लोगों को चिन्हित कर उन्हें साक्षर बनाने का बेहतर प्रयास कर रहे हैं, लेकिन ग्राम शिक्षा समिति में शामिल कई लोग निरक्षर हैं। विद्यालयों में कार्य करने वाली रसोईयों और समिति के सदस्यों का भी पंजीकरण केंद्र पर किया जाए और उन्हें भी साक्षर बनाया जाए। ताकि ग्राम शिक्षा समिति के रजिस्टर से अंगूठे का निशान पूरी तरह से गायब हो जाए। ब्लाक के योग व्यायाम शिक्षक विनोद मिश्रा ने कहा कि प्रेरक केंद्रों पर लोगों को साक्षर तो बना ही रहे हैं, साथ ही उन्हें स्वच्छता अभियान के लिए भी प्रेरित करें और व्यायाम का अभ्यास भी करवाएं ताकि वह पूर्णरूप से स्वस्थ भी रह सकें। इसके बाद प्रेरकों को कार्यपूर्ति फार्म भी भरवाए गए। इस दौरान सह समन्वयक संजय वर्मा, शैलेंद्र दुबे, संदीप कुमार, अनिल कुमार, रामा यादव, वंदना दुबे, आलोक यादव, कल्पना दुबे, प्रतीक्षा मिश्रा, सरिता पाल, नीलेश पाल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी