उत्सर्ग का हुआ इंजन खराब, चार घंटे बाद गई ट्रेन

-गनीमत रही स्टेशन पर ही आई खराबी, नहीं तो होता रूट बाधित - तीन घंटे लेट हुई उत्सर्ग डाउन, सवारियां

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 01:22 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 01:22 AM (IST)
उत्सर्ग का हुआ इंजन खराब, चार घंटे बाद गई ट्रेन

-गनीमत रही स्टेशन पर ही आई खराबी, नहीं तो होता रूट बाधित

- तीन घंटे लेट हुई उत्सर्ग डाउन, सवारियां भटकीं

कन्नौज, जागरण संवाददाता : रेलवे स्टेशन पर टाटानगर से फर्रुखाबाद जाने वाली उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन का इंजन खराब हो गया। काफी कवायद के बाद वह स्टार्ट नहीं हुआ तो उसे खड़ा कर दिया गया। साढ़े तीन घंटे बाद फर्रुखाबाद से दूसरा इंजन मंगाया गया, तब ट्रेन को रवाना किया जा सका। खराब इंजन को यहीं छोड़ दिया गया। इससे उत्सर्ग डाउन ट्रेन भी प्रभावित हो गई और करीब तीन घंटे लेट हुई।

गुरुवार को टाटानगर से चलकर फर्रुखाबाद जाने वाली 18191 अप उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय 10.53 से दस मिनट बिलंब से 11.05 पर कन्नौज आई। जैसे ही उसके चालक ने उसे रवाना किया तो इंजन बंद हो गया। ऐसा कई बार हुआ, लेकिन गाड़ी आगे नहीं बढ़ी। इस कारण उसे खड़ा कर दिया गया। इस दौरान सवारियां इधर-उधर भटकती रहीं। इस दौरान पीछे से आई 05037 कासगंज एक्सप्रेस ट्रेन से सवारियां गईं। उसके बाद फर्रुखाबाद से दूसरा इंजन मंगाया गया। यह इंजन 2.30 बजे कन्नौज पहुंचा। उसके बाद करीब 2.45 बजे उत्सर्ग ट्रेन को रवाना किया गया।

इस दौरान खराब इंजन कन्नौज में ही छोड़ दिया गया। इस ट्रेन के खराब होने के कारण 18192 डाउन एक्सप्रेस ट्रेन बिलंब हो गई। रेलवे स्टेशन पर 3 घंटे विलंब से आने की संभावना जताई जा रही है। खबर लिखे जाने तक वह आई नहीं थी। ट्रेन के बिलंब से पहुंचने के कारण छपरा जाने वाली सवारियां इधर-उधर भटकती रहीं।

chat bot
आपका साथी