इस बार धूप में नहीं परेशान होंगे मतदाता

By Edited By: Publish:Sun, 13 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 13 Apr 2014 01:01 AM (IST)
इस बार धूप में नहीं परेशान होंगे मतदाता

छिबरामऊ, संवाद सहयोगी : लोकसभा चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है प्रशासनिक तैयारियां तेजी पकड़ रही हैं। डीएम ने क्षेत्र के कई बूथों का निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि मतदान केंद्रों पर चांदनी लगाकर छाया की व्यवस्था की जाए।

डीएम राजेश कुमार ने नगर के हीरालाल कालेज व बारात घर ऊंचा विरतिया मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एसडीएम को निर्देशित किया कि जिन बूथों पर छांव नहीं है, वहां पर मतदाताओं के लिए चांदनी लगवाने की व्यवस्था की जाए। डीएम ने इसके अलावा भी देहात क्षेत्रों में कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सौरिख में डीएम ने क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय, जूनियर हाईस्कूल, कन्या पाठशाला सौरिख का निरीक्षण किया। डीएम ने मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष संतोष कुमार अवस्थी से कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए कि जो भी अराजकतत्व बूथों के आसपास हैं, उन पर मतदान से पहले ही 107/116 की कार्रवाई की जाए, जिससे मतदान के दिन कोई भी अव्यवस्था उत्पन्न न होने पाए। एसडीएम आरबी वर्मा ने डीएम का आदेश मिलने के बाद सभी अधिशाषी अधिकारी को अपने क्षेत्रों के छांव न होने वाले मतदान केंद्रों पर चांदनी की व्यवस्था करने और ग्रामीण क्षेत्रों में लेखपालों को इसके लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन के अगर बूथों पर अव्यवस्था मिली तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एडीएम रमेश चंद्र यादव, एसडीएम आरबी वर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी