हाईस्कूल में 1085 तो इंटर में 107 ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षार्थियों का मोहभंग जारी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Feb 2019 11:05 PM (IST) Updated:Wed, 13 Feb 2019 11:05 PM (IST)
हाईस्कूल में 1085 तो इंटर में 107 ने छोड़ी परीक्षा
हाईस्कूल में 1085 तो इंटर में 107 ने छोड़ी परीक्षा

जागरण संवाददाता, कन्नौज : माध्यमिक बोर्ड परीक्षा में सख्ती के चलते परीक्षार्थियों का मोहभंग जारी है। हाईस्कूल गृहविज्ञान और इंटर कृषि शस्य विज्ञान के पेपर में कई परीक्षार्थी नदारद रहे। अधिकारियों ने भी सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को सख्ती बरतने के निर्देश दिए।

बुधवार को बोर्ड परीक्षा में प्रथम पाली में हाईस्कूल गृहविज्ञान के पेपर में 8286 पंजीकृत थे, जिसमें 7171 परीक्षार्थी छात्राएं शामिल हुईं और 1085 ने परीक्षा से नाता तोड़ लिया। वहीं, गृहविज्ञान (बालक) में सभी 20 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी तरह द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट कृषि शस्य विज्ञान में 758 में 673 उपस्थित रहे और 85 अनुपस्थित रहे। शस्य विज्ञान भाग दो में 477 पंजीकृत थे, जिसमें 455 उपस्थित थे और 22 गैरहाजिर रहे। डीआइओएस मदनपाल ¨सह ने बताया कि गुरुवार को अनिवार्य विषय हाईस्कूल अंग्रेजी विषय का प्रथम पाली में पेपर है, जो सभी 83 केंद्रों पर होगी और इसमें 28077 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। प्रथम पाली में ही इंटर बही खाता एवं लेखाशास्त्र में 90, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय प्रश्नपत्र में 755, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्नपत्र में 477, फल एवं खाद्य संरक्षण में 36, परिधान रचना में 18 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट गृहविज्ञान में 1328 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। यह परीक्षा जिले के 47 केंद्रों पर होगी।

chat bot
आपका साथी