हाईटेंशन लाइन टूटी, 37 बीघा फसल खाक

By Edited By: Publish:Fri, 19 Apr 2013 01:04 AM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2013 01:09 AM (IST)
हाईटेंशन लाइन टूटी, 37 बीघा फसल खाक

सौरिख, अंप्र : हाईटेंशन लाइन के तारों में स्पार्किंग से निकली चिंगारी ने बुधवार को 37 बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया। ग्रामीणों ने बंबे के पानी से किसी तरह आग पर काबू पाया।

बुधवार दोपहर ग्राम नरहा हविलिया के पास अखिलेश यादव के गेहूं के खेत में अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों ने जब तक आग बुझाने का प्रयास किया तब तक आग ने पड़ोसी राम सिंह के खेत को भी चपेट में ले लिया। धीरे-धीरे आधा दर्जन किसानों की लगभग 37 बीघा फसल जलकर राख हो गई। आग की बढ़ती लपटों को देखते हुए आसपास के गांवों से सैकड़ों ग्रामीण खेतों की ओर दौड़ पड़े और बंबे के पानी से आग बुझाने का प्रयास किया। ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इस घटना में अखिलेश यादव की 3 बीघा, रामसिंह की 6 बीघा, शिवरतन की 15 बीघा, अतर सिंह व मुलायम की 3-3 बीघा व सकरावा निवासी आबिद अली की 10 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुआवजे की मांग की है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी दिलीप त्रिगुणायत ने बताया कि अग्निकांड में जली फसलों का आंकलन कर मंड़ी समिति से खलिहान दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा दिलवाया जाएगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी