नहीं भटकना पड़ेगा पेट की जांच के लिए

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jan 2014 10:57 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jan 2014 10:57 PM (IST)
नहीं भटकना पड़ेगा पेट की जांच के लिए

अमरोहा। पेट की जांच के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के चक्कर काटने वाले मरीजों के लिए राहत मिलने जा रही है। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा शुरू हो गयी है। इसके लिए रोगी को सौ रुपये शुल्क जमा करना पड़ेगा।

यूं तो अस्पताल को अल्ट्रासाउंड मशीन को मिले काफी वक्त हो चुका है, लेकिन मशीन में गड़बड़ी की वजह से अल्ट्रासाउंड की सेवा शुरू नहीं हो पा रही थी। वहीं रोगियों को पेट संबंधी जांच कराने के लिए निजी अल्ट्रासाउंड केंद्रों के चक्कर काटने पड़ रहे थे। अब ऐसे रोगियों को जिला अस्पताल में ही यह सुविधा मिलेगी। मशीन की खराबी को दूर कर अल्ट्रासाउंड सेवा को शुरू कर दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी रेडियोलॉजिस्ट डा. कुलदीप को सौंपी गयी है। सीएमएस डा. एके जैन ने बताया कि अस्पताल में अल्ट्रासाउंड जांच की सुविधा को शुरू कर दिया गया है। इससे रोगियों को राहत मिलेगी।

----------

कई और जांच उपकरणों की दरकार

-भले ही अल्ट्रासाउंड मशीन मिल गयी हो, मगर जिला अस्पताल में अभी भी तमाम जरूरी उपकरणों का अभाव है, जो रोगियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। मसलन, अभी तक अस्पताल में खून आदि की जांच के लिए आटो इनलाइजर नहीं उपलब्ध हो सका है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी