झांसी में हाइवे पर हुई करोड़ों की लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

पुलिस ने लूट काण्ड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आठ बदमाश शामिल थे। पुलिस को भरोसा है तीन के पकड़ में आने के बाद पांच और बदमाश जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Mon, 17 Oct 2016 01:52 PM (IST) Updated:Mon, 17 Oct 2016 02:02 PM (IST)
झांसी में हाइवे पर हुई करोड़ों की लूट के मामले में तीन गिरफ्तार

झांसी (जेएनएन)। पुलिस ने बेहद सक्रियता दिखाते हुए झांसी में करीब दो करोड़ रुपये की लूट के मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों ने चिरगांव थाना क्षेत्र में 13 अक्टूबर को हाइवे पर एक करोड़ 92 हजार रुपया लूटा था।

पुलिस ने इस लूट काण्ड में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में आठ बदमाश शामिल थे। पुलिस को भरोसा है कि तीन के पकड़ में आने के बाद पांच और बदमाश जल्दी ही गिरफ्त में होंगे।

यह भी पढ़ें- ललितपुर में व्यापारी को गोली मारकर 20 लाख रुपयों से भरा बैग लूटा

इस लूट काण्ड के तीन आरोपियों को प्रेम नगर, चिरगांव व समथर थाना की पुलिस ने स्वाट टीम की मदद से पकड़ा है। चिरगांव टोल प्लाजा से 13 अक्टूबर को एक करोड़ 92 हज़ार रुपये लेकर बैंक के सिक्योरिटी एजेंसी के तीन कर्मचारी कार में सवार होकर झांसी लौट रहे थे। तभी टोल प्लाजा के पास मौजूद चार बदमाशों ने कार समेत रुपये लूट लिए थे और फरार हो गए थे। लूट के शिकार हुए सिक्युरिटी कर्मचारियों राकेश, संजीव और राजेश ने पुलिस को घटना की सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में रायबरेली से आ रहे सर्राफ की हत्याकर लाखों की लूट

इसके बाद घटना के खुलासे में लगी टीम में चिरगांव थाना प्रभारी कृष्णदेव यादव, प्रेम नगर थाना प्रभारी प्रवीण यादव, समथर थाना प्रभारी मनोज कुमार मिश्रा और स्वाट प्रभारी विक्रम सिंह कल शाम चिरगांव थाना क्षेत्र में राम नगर पुल के पास बदमाशों के होने की सम्भावना पर डटे थे। सिया गांव की ओर से आ रही एक संदिग्ध कार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखकर बदमाश गाडी से कूदकर भागने लगे। इसके बाद तो पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों फतेहपुर के हीरू उफऱ् राहुल, झांसी के सेमरी के मिथुन और सेमरी के ही राहुल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से लूट का एक करोड़ अस्सी हजार रुपया बरामद किया है।

यह भी पढ़ें- सहारनपुर के ज्वैलर्स को गोली मारकर आभूषण का बैग लूट ले गए बदमाश

घटना में शामिल पांच अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है। फरार चल रहा एक आरोपी मोहित टोल टैक्स का कर्मचारी है जिसे रुपये के बारे में पूरी जानकारी थी। मोहित के साथ ही चार अन्य बदमाशों अमित, राम अवतार, मानवेन्द्र व शत्रु की पुलिस को तलाश है। पुलिस ने बदमाशों के पास से नकद धनराशि के साथ जाइलो कार, अवैध तमंचे और कारतूस को भी बरामद किया है।

chat bot
आपका साथी