आज जन्मेंगे कान्हा, घर व मन्दिरों में मनेगा जन्माष्टमी उत्सव

0 नक्षत्रों ने बदली जन्माष्टमी की तिथि 0 रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाती है जन्माष्टमी 0 रात 12 बजे

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 09:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 09:26 PM (IST)
आज जन्मेंगे कान्हा, घर व मन्दिरों में मनेगा जन्माष्टमी उत्सव
आज जन्मेंगे कान्हा, घर व मन्दिरों में मनेगा जन्माष्टमी उत्सव

0 नक्षत्रों ने बदली जन्माष्टमी की तिथि

0 रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाती है जन्माष्टमी

0 रात 12 बजे होगा नटवर नागर का जन्म

झाँसी : जन्माष्टमी पर्व पर इस बार नक्षत्रों का साया पड़ गया है। अष्टमी तिथि तो गुरुवार की रात से प्रारम्भ हो गई, लेकिन त्योहार की मान्यता शुक्रवार को पूरी होगी, क्योंकि जन्माष्टमी रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाती है, जिसका योग शुक्रवार की रात 1.20 बजे से बन रहा है। ़िजला धर्माचार्य विष्णु दत्त स्वामी ने बताया कि शास्त्रों में रोहिणी नक्षत्र का विशेष महत्व है। इसलिए भगवान का जन्मोत्सव 19 अगस्त की रात 12 बजे ही मनाया जाना श्रेष्ठकर है। घर व मन्दिरों में जन्माष्टमी पर्व की तैयारी पूरी कर ली गई है। सुबह से ही श्रद्धालु व्रत धारण कर रात को खीरा चीरकर भगवान का जन्म कराएंगे। कृष्ण मन्दिरों में विशेष झाँकी भी सजाई गई है।

ऐसे करें पूजन

़िजला धर्माचार्य विष्णुदत्त स्वामी ने बताया कि जन्माष्टमी पर व्रतधारी प्रात: भगवान का पूजन कर पंचामृत से कान्हा को स्नान कराएं। चन्दन, रोरी व फूलमाला से श्रृंगार करने के बाद माखन-मिश्री व ऋतु फल का भोग लगाएं। रात्रि 12 बजे खीरा चीरकर भगवान का जन्म कराएं तथा घण्टे-घड़ियाल के साथ आरती करें। इसके साथ ही आटे व धनिया की पंजीरी का प्रसाद भी अर्पित करें।

इस्कॉन मन्दिर में मनाया जाएगा जन्माष्टमी महोत्सव

इस्कॉन मन्दिर में जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। मन्दिर को भव्यता से सजाया गया है। उत्सव शुक्रवार को मनाया जाएगा। जन्मोत्सव अभिषेक रात्रि 8.30 बजे से प्रारम्भ होगा। जन्मोत्सव की महाआरती मध्य रात्रि 12 बजे होगी। महोत्सव के अन्तर्गत गुरुवार को वृन्दावन के भागवत कथा व्यास चन्द्र दास गोस्वामी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण जगत की रक्षा के लिए अवतरित हुए, उनकी बाल लीलाओं को आत्मसात करें। मन्दिर के अध्यक्ष ब्रजभूमि दास ने बताया कि जन्माष्टमी पर सुबह 5 बजे मंगला आरती होगी। पूर्वाह्न 11 बजे अभिषेक श्रृंगार होगा। दोपहर 12 बजे श्रीहरि कथा होगी। संध्या आरती के बाद रात 8.30 बजे अभिषेक व श्रृंगार होगा व छप्पन भोग भगवान को अर्पण किया जाएगा । मध्य रात्रि 12 बजे जन्मोत्सव की महाआरती होगी। माखन मिश्री का प्रसाद वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर पीयूष रावत, राजीव अग्रवाल, दीपक गुप्ता, आरके टेलर, अशोक सेठ, मनीष नीखरा आदि उपस्थित रहे।

यहाँ भी होंगे कार्यक्रम

0 श्रीकृष्ण संकीर्तन एवं सेवा समाज द्वारा संचालित श्रीकृष्ण सत्संग मन्दिर कारगिल पार्क सीपरी बा़जार में प्रात: 7.30 बजे भगवान का अभिषेक, पूजन व आरती, शाम 6 बजे श्रृंगार दर्शन व आरती तथा रात्रि 12 बजे गोपाल जी का अभिषेक व जन्म आरती।

0 बिसाती बा़जार स्थित श्रीश्री 1008 श्री बाँके बिहारी मन्दिर में प्रात: बाँके बिहारी का अभिषेक, मंगला आरती, रात्रि 7 बजे से आकाशवाणी के कलाकारों द्वारा शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम।

0 श्री शिव साई बाबा दुर्गा समिति झाँसी क्लब सदर बा़जार रोड द्वारा 16वें जन्माष्टमी उत्सव पर साई बाबा की भव्य पालकी यात्रा शाम 6.30 बजे से निकाली जाएगी।

0 आर्य समाज शहर द्वारा भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर प्रात: 8 बजे यज्ञ व वीरेन्द्र शास्त्री द्वारा प्रवचन किए जाएंगे।

फोटो : 18 बीकेएस 118

:::

बाल गोपाल के रूप में सजाएं अपना लाल और जागरण को भेजें फोटो

झाँसी : आप भी जागरण के साथ जन्माष्टमी पर्व मनाइए। आप अपने छोटे-छोटे बच्चों को कान्हा (बाल गोपाल) के रूप में सजाएं और उसकी तस्वीर वॉट्सऐप (7617000870) पर भेजें। शनिवार के अंक में इन बच्चों की तस्वीर प्रकाशित की जाएगी।

फाइल : राजेश शर्मा

chat bot
आपका साथी