बिजली : अपनों पर गाज गिराने की तैयारी

- बिल न भरने वाले विद्युत विभाग के पेंशनर्स को भेजा जाएगा नोटिस - गम्भीरता से न लेने वाले पेंशनर्स

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jan 2022 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 12 Jan 2022 01:00 AM (IST)
बिजली : अपनों पर गाज गिराने की तैयारी
बिजली : अपनों पर गाज गिराने की तैयारी

- बिल न भरने वाले विद्युत विभाग के पेंशनर्स को भेजा जाएगा नोटिस

- गम्भीरता से न लेने वाले पेंशनर्स का कटेगा कनेक्शन

झाँसी : विद्युत विभाग के अफसर राजस्व वसूली के लिए अब अपनों पर भी गाज गिराने की तैयारी में है। विभाग के ऐसे पेंशनर्स, जो मासिक बिल जमा नहीं कर रहे, उन्हें नोटिस जारी करने की कवायद की जा रही है। जो इस नोटिस को गम्भीरता से नहीं लेगा, उसका संयोजन काट दिया जाएगा। विद्युत विभाग अपने सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मचारियों को एक निर्धारित मासिक रकम (बिल) के बदले विद्युत उपयोग के लिए कनेक्शन देता है। झाँसी महानगर में ही ऐसे 663 अधिकारी व कर्मचारी हैं जो सेवानिवृत्ति के बाद इसका लाभ उठा रहे हैं।

वर्तमान में कार्यरत कर्मियों के वेतन से कटता है बिल

विभाग में वर्तमान में अपनी सेवाएं दे रहे कर्मचारी व अधिकारियों को भी इसी प्रकार से विद्युत संयोजन दिया जाता है। लेकिन उनका वेतन विभाग से बनाया जाता है, इसलिए खातों में वेतन भेजने से पहले उनके बिल का पैसा काट लिया जाता है।

बैंक खातों में पेंशन पहुँचने से हो रही लापरवाही

विभागीय सूत्रों का कहना है कि कुछ समय से पेंशनर्स द्वारा अपना विद्युत बिल जमा नहीं किया जा रहा है। पहले पेंशन का ऩकद भुगतान विभागीय कार्यालय से किया जाता था, इसलिए बिल के पैसे काट कर पैसा दिया जाता था। अब पेंशन कोषागार से सीधे उनके बैंक अकाउण्ट में पहुँच जाती है और वे अपना बिल समय से जमा नहीं करते हैं। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

पेंशनर्स को चिह्नित कर जारी होंगे नोटिस

विद्युत विभाग में दस्तावे़ज को खंगाला जा रहा है। उनमें बिल जमा न करने वाले पेन्शनर्स को चिह्नित किया जा रहा है। इन सभी पेंशनर्स को विभाग पहले नोटिस जारी करेगा। इसके बाद भी यदि बिल जमा नहीं किया तो उनके संयोजन काट दिए जाएंगे।

यह है टैरिफ

क्रम पद टैरिफ प्रतिमाह (रुपए)

0 चीफ एंजिनियार 1771

0 अधीक्षण अभियन्ता 1565

0 अधिशासी अभियन्ता 1141

0 एसडीओ/ एई 1070

0 अवर अभियन्ता 864

0 टेक्निशन 425

0 इसके अलावा घर में चलने वाले प्रत्येक एयर कण्डिशनर पर 678 रुपए अतिरिक्त बिल के रूप में देने होते हैं।

फोटो हाफ कॉलम

:::

इन्होंने कहा

'पेंशनर्स द्वारा बिल जमा करने में लापरवाही की जा रही है। इससे विभाग को राजस्व का नुकसान हो रहा है। ऐसे सभी पेंशनर्स को चिह्नित कर नोटिस दिया जाएगा। जो इसे गम्भीरता से नहीं लेगा, उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए सभी पेन्शनर्स से अपील है कि वे अपने बिल का समय से भुगतान करें।'

डी. यादवेन्दु

अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, (प्रथम)

मदन यादव

समय- 7.45

11 जनवरी

chat bot
आपका साथी