अधिकारियों ने देखा शिवबरात का रूट

फोटो 18 एसएचवाई 8 ::: - महाशिवरात्रि पर्व पर महानगर में चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा झा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 06:10 AM (IST)
अधिकारियों ने देखा शिवबरात का रूट
अधिकारियों ने देखा शिवबरात का रूट

फोटो 18 एसएचवाई 8

:::

- महाशिवरात्रि पर्व पर महानगर में चप्पे-चप्पे पर रहेगा पुलिस का पहरा

झाँसी : महाशिव रात्रि पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है। मंगलवार को पुलिस व प्रशासनिक अफसरों ने शिवबरात वाले रूट का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को परखा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल श्रीवास्तव, नगर मैजिस्ट्रेट सलिल पटेल, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, सीओ (सिटि) संग्राम सिंह, कोतवाल सुनील कुमार तिवारी, थाना नवाबाद प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने पुलिस बल व शान्ति समिति के सदस्यों के साथ कोतवाली से मानिक चौक, सिन्धी तिराहा, बड़ाबा़जार, घासमण्डी आदि क्षेत्र से होकर गोविन्द चौराहा स्थित मढि़या महादेव मन्दिर तक रूट का भ्रमण किया। अधिकारियों ने सभी व्यवस्था चाक-चौबन्द करने के निर्देश दिए। इस दौरान सर्राफा कमिटि के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, सचिव अतुल अग्रवाल किलपन, ब्राह्माण महासंघ के अध्यक्ष रवीश त्रिपाठी, व्यापारी सेना प्रमुख राजेश बिरथरे, विनोद अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

फोटो 18 बीकेएस 106

:::

शिविर में 750 से अधिक मरी़जों का स्वास्थ्य जाँचा

झाँसी : लायन्स क्लब ऑफ झाँसी मांगलिक के तत्वावधान में चार्टर अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव की अध्यक्षता में नि:शुल्क डाइअबीटी़ज एवं जाँच शिविर कानपुर रोड स्थित वीरांगना नगर में डॉ. रूबी पथॉलजि में सम्पन्न हुआ। इसमें 770 से अधिक मरी़जों की जाँच की गयी। कई मरी़जों में विभिन्न प्रकार की बीमारियाँ पायी गई। अध्यक्ष ने कहा कि लायन्स क्लब ऑफ झाँसी माँगलिक का मकसद समाज में रोगों के प्रति जागरूकता एवं सेवा पहुँचाना है। डॉ. अभय गुप्ता ने डाइअबीटी़ज एवं अन्य रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि 40 वर्ष की आयु के बाद प्रत्येक व्यकित को अपनी जाँच साल में एक बार अवश्य करानी चाहिए। इस मौके पर विनोद पहलाजानी, दीपा अग्रवाल, अवधेश कंचन, छाया कंचन, महेन्द्र दीवान, अभिजीत माथुर, देवेन्द्र शर्मा, सौरभ शर्मा, सफीक उद्दीन, संजय शर्मा, मजहर खान, विक्रम सिंह, धीरेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित रहे। चार्टर सचिव कल्पना पाण्डे ने संचालन तथा डीएस अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

रेलकर्मी पर चाकू से हमला

झाँसी : द्वारिका पुरी निवासी मुकेश तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह रेलवे के आरक्षण कार्यालय में कार्यरत है। उसके पड़ोस में एक युवती रहती है। उक्त युवती उसकी पत्नी के पास घर पर आने-जाने लगी। मंगलवार को दोपहर में युवती चाकू लेकर आयी और पत्नी नेहा पर हमला करने की कोशिश की। मुकेश ने बीच-बचाव किया तो युवती ने चाकू से उस पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। उसे ़िजला चिकित्सालय ले जाया गया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9.30 बजे

18 फरवरी 2020

chat bot
आपका साथी