एलआइसी अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गिनाई समस्याएं

फोटो : 21 बीकेएस 4 ::: झाँसी : लाइफ इन्श्योरेन्स एजेण्ट्स ऑफ इण्डिया के आह्वान पर शाखा अध्यक्ष ज

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Jan 2020 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 22 Jan 2020 06:06 AM (IST)
एलआइसी अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गिनाई समस्याएं
एलआइसी अभिकर्ताओं ने प्रदर्शन कर गिनाई समस्याएं

फोटो : 21 बीकेएस 4

:::

झाँसी : लाइफ इन्श्योरेन्स एजेण्ट्स ऑफ इण्डिया के आह्वान पर शाखा अध्यक्ष ज्योति गुप्ता की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन किया गया। अभिकर्ताओं ने एलआइसी की पॉलिसी से जीएसटी हटाने, बोनस में वृद्धि करने, ग्रेच्युटि में वृद्धि करने, तथा क्लब के सदस्यों व बच्चों को मेडी क्लेम की सुविधा देने की माँग की। सभा को अरविन्द बादल, सुखलाल कुशवाहा, पंकज मिश्रा, राजेन्द्र कुमार, पवन अग्रवाल, महेन्द्र सिंह, विनय श्रीवास्तव, लाखन सिंह, संजीव बजाज, राजीव तिवारी आदि ने सम्बोधित किया। सुखलाल कुशवाहा ने संचालन व अरविन्द कुमार बादल ने आभार व्यक्त किया।

प्रशिक्षण के लिए शिल्पकार 24 तक आवेदन करें

झाँसी : उपायुक्त उद्योग सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि चित्रकला से सम्बन्धित हस्तशिल्पियों को उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण वस्त्र मन्त्रालय भारत सरकार के इम्पैनल्ड डि़जाइनर द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षणार्थियों को 1 ह़जार रुपए मानदेय भी दिया जाएगा। जनपद के 20 शिल्पकारों का चयन प्रशिक्षण के लिए होगा। इसके लिए इच्छुक शिल्पकार 24 जनवरी तक ़िजला उद्योग केन्द्र में आवेदन जमा कर सकते हैं।

फोटो : 21 बीकेएस 102

:::

़गरीबों को बाँटा भोजन

झाँसी : ़गरीब बेसहारा लोगों को भरपेट भोजन कराने वाली रोटी बैंक आज केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 3 के पीछे खजूर वाली माता मन्दिर पर पहुँची। भाजपा के महानगर अध्यक्ष मुकेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य व रोटी बैंक के संचालक दीपक कश्यप के नेतृत्व में ़गरीबों को भोजन कराया गया। इस अवसर पर देवेश मिश्रा, रीतेश वैश्य, राकेश आर्य, प्रशान्त नारायण, एड. आदिल सिद्दीकी, साजिद काजी आदि उपस्थित रहे।

वरिष्ठ नागरिकों को दी योजनाओं की जानकारी

झाँसी : वरिष्ठ नागरिक कल्याण सेवा समिति की बैठक शाखा अध्यक्ष मनोहर लाल की अध्यक्षता, प्रदेश अध्यक्ष बीबी दीक्षित के मुख्य आतिथ्य तथा राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा के विशिष्ट आतिथ्य में हुई। वक्ताओं ने वरिष्ठजनों के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा समस्याओं के निराकरण पर मन्थन किया गया। इस अवसर पर डीके श्रीवास्तव, आरएस सहारिया, आरएस आर्य, केके द्विवेदी, डीपी द्विवेदी, डीडी अनुरागी, सन्तोष पन्थी, अनिल अग्रवाल, जीपी वर्मा आदि उपस्थित रहे। अनिल कुमार श्रीवास्तव ने संचालन व मनोहर लाल ने आभार व्यक्त किया।

पदाधिकारी

झाँसी : पीडब्लूडी नियमित वर्क चार्ज फील्ड कर्मचारी संघ की झाँसी शाखा के पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया। इसमें ़िजलाध्यक्ष सीताराम पाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज, ़िजला मन्त्री सरजू प्रसाद पाल, संरक्षक नारायण दास, उपाध्यक्ष सुरेश भारती, कार्यवाहक अध्यक्ष नन्दराम, कोषाध्यक्ष रमेश चन्द्र सहित अन्य पदाधिकारी मनोनीत किए गए।

चेकिंग स्टाफ का कैलेण्डर विमोचित

झाँसी : इण्डियन रेलवे टिकट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइ़जेशन के कैलेण्डर-2020 का विमोचन मण्डल रेल प्रबन्धक सन्दीप माथुर द्वारा किया गया। राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह ने कैलेण्डर की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इसमें देशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्टाफ की फोटो प्रकाशित की गई हैं, ताकि स्टाफ प्रोत्साहित हो सके। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक जितेन्द्र कुमार, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक अखिल शुक्ला, सहायक वाणिज्य प्रबन्धक सीमा तिवारी, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी उल्लास कुमार, मण्डल मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय को कैलेण्डर भेंट किए गए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रृंगीऋषि, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष वीके वर्मा, सचिव निखिल कोटे, कोषाध्यक्ष धीरज दास, उपाध्यक्ष मुजीब गौरी, वैभव अग्रवाल, पीएन सोनी, राजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

समय : 8.30

21 जनवरी 2020

chat bot
आपका साथी