'दिशाहीन' नाटक को लेकर युवाओं ने कसी कमर

फोटो : 22 बीकेएस 108, 109 ::: 0 कार्यशाला के आठवें दिन एक्सपर्ट की देखरेख में युवाओं ने सीखे ऐक्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 01:00 AM (IST)
'दिशाहीन' नाटक को लेकर युवाओं ने कसी कमर
'दिशाहीन' नाटक को लेकर युवाओं ने कसी कमर

फोटो : 22 बीकेएस 108, 109

:::

0 कार्यशाला के आठवें दिन एक्सपर्ट की देखरेख में युवाओं ने सीखे ऐक्टिंग के गुर

0 रंग-संगीत वॉयस एक्सरसाइ़ज एवं नाटक के सीन वर्क पर हुआ काम

झाँसी :आइटीआइ स्थित बुन्देलखण्ड नाटक कला केन्द्र में आयोजित 20 दिवसीय नाट्य कार्यशाला के आठवें दिन के पहले सत्र में युवाओं ने योगाभ्यास करते हुए 'दिशाहीन' नाटक के मंचन को लेकर एक्सपर्ट की देखरेख में रंग-संगीत, डॉयलाग डिलिवरी एवं पाश्‌र्र्व संगीत को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया।

प्रात:कालीन सत्र में भोपाल से आए योग प्रशिक्षक अनिल ने योग एवं आंगिक अभिनय को लेकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया। रंगकर्मी नीतीश दुबे के निर्देशन में कलाकारों को डायलॉग डिलिवरी फीलिंग के साथ करना सिखाया गया। इसके बाद नाटक के गीत तैयार कराए गए। कलाकारों से स्क्रीन वर्क पर काम कराते हुए नीतीश ने कलाकारों की अलग-अलग टीम के साथ अलग-अलग टॉपिक पर अभिनय करना सिखाया। निदेशक डॉ. कृपांशु द्विवेदी ने युवाओं को किरदार के बारे में समझाते हुए बताया कि इन्हें किस प्रकार मंच पर निभाया जाता है। कार्यशाला में कलाकारों को सरगम अभ्यास, माइण्ड रिलेक्शन एक्सरसाइ़ज भी कराई गई। इसके बाद ग्रुप स्टडी करते हुए नाटक के पा‌र्श्व संगीत को लेकर चर्चा की गई। मुरादाबाद, फतेहपुर, दतिया, ग्वालियर, तालबेहट व झाँसी शहर से कार्यशाला में शामिल हुए युवा अभिनय के टिप्स हासिल करने के लिए एक्सपर्ट की देखरेख में खूब पसीना बहा रहे हैं। आठवें दिन कार्यशाला में महेन्द्र वर्मा, आकाश, योगेश, तरुण, शुभम, समरजीत, हिमांशु, नवल, अमित, अनिल आदि युवाओं ने भाग लिया।

फोटो : 22 बीकेएस 105, 22 एसएचवाई 9

:::

सैनिकों की शहादत का बदला ले भारत

झाँसी : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले को लेकर आज भी महानगर में विरोध प्रदर्शन कर शहीद जवानों के लिए श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की गई।

- श्री अग्रवाल पंचायत के सरपंच अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में बड़ा बा़जार में कैण्डिल मार्च निकालकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई। रैली में किशन लाल, उमाशंकर, मनोज, अजय कुमार, राजकुमार, अतुल अग्रवाल, सूर्यप्रकाश, राकेश, मुकेश दतिया वाले, राजकुमार, चम्पी विसो, सुरेश वसोव, श्याम राठ वाले, कुंजी चौधरी, धर्मेन्द्र विसो, सतीश जुम्मी, रवि मच्छड़, ओमप्रकाश बाबा, मनीष चौधरी, हेमन्त लोहे वाले, शुभम एडवोकेट, शिवम, बण्टी विसोके, सुरेश मुंगीवाले, प्रांशु बॉबी, अभिषेक छोटू, पुरुषोत्तम सर्राफ आदि उपस्थित रहे। रैली का नेतृत्व सर्राफा व्यापार कमिटि अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने किया। सुरेश बैंक वालों ने आभार व्यक्त किया।

- शिवपुरी रोड स्थित स्नेहा सुजुकी शोरूम पर निदेशक अनिल यादव की अध्यक्षता में कर्मचारियों ने कैण्डिल जलाकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर नारायण यादव, संजय यादव, अशोक यादव बण्टी, दीपक यादव, यमन यादव, हामिद अली, धर्मेन्द्र यादव, दीपक नामदेव, सत्यम श्रीवास, आकाश, वारिस खान, नवाब, आशीष आदि उपस्थित रहे।

- अखिल भारतीय स्वच्छकार असोसिएशन के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि सैनिकों की शहादत का बदला सरकार को जल्द ही लेना होगा। इस अवसर पर सियाराम मेहरोलिया, बालकृष्ण गाँचले, कुन्दनलाल, रमेश भारती, ओमप्रकाश, राजेश पथरौड़ आदि उपस्थित रहे।

- समाजवादी पार्टी के कृष्ण पाल सिंह यादव व आकाश यादव के नेतृत्व में युवाओं ने ़िजलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर शहीद सैनिक परिवारों की आर्थिक मदद व सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने की माँग की। इस अवसर पर मोहित यादव, ऋतिक सिंह, राजेश कुमार, संजय कुमार, मोनू घुरैया आदि उपस्थित रहे।

फाइल : नरेन्द्र सिंह

समय : 7.40 बजे

22 फरवरी 19

chat bot
आपका साथी