पुलिया से टकराने पर डम्पर में बैठे पिता की मौत, पुत्र घायल

झाँसी : अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत 4 लोग घायल हो गये। उन्हें मेडिकल क

By Edited By: Publish:Wed, 23 Nov 2016 01:13 AM (IST) Updated:Wed, 23 Nov 2016 01:13 AM (IST)
पुलिया से टकराने पर डम्पर में बैठे पिता की मौत, पुत्र घायल

झाँसी : अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में पिता-पुत्र समेत 4 लोग घायल हो गये। उन्हें मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया, जहाँ पिता की मौत हो गयी, पुत्र की हालत गम्भीर बनी हुई है।

आगरा के दयालबाग, बहादुरपुर निवासी हुकुम सिंह पुत्र रोशनलाल डम्पर मालिक हैं। बीते दिवस वे अपने पुत्र दशरथ व चालक राजू के साथ सामान लेने के लिए झाँसी आये थे। आज सुबह तीनों डम्पर लेकर आगरा लौट रहे थे, तभी ग्रासलैण्ड के समीप अनियन्त्रित होकर डम्पर पुलिया से टकराकर पलट गया और पिता-पुत्र दोनों घायल हो गये। मौके पर पहुँची पुलिस ने उन्हें मेडिकल कॉलिज भेज दिया, जहाँ पिता की मौत हो गयी।

- दतिया के ग्राम बनवास निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र भैयालाल आज सुबह मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे, तभी रक्सा के ग्राम रामगढ़ के पास विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे वे घायल हो गये।

- टीकमगढ़ (मप्र) के ग्राम कारी निवासी विनीता पटैरिया पत्‍‌नी विनोद पटैरिया की तबियत ख़्ाराब है। आज सुबह वह पति के साथ मोटरसाइकिल से उपचार कराने झाँसी आ रही थीं कि रास्ते में अचानक सामने बन्दर आ गया। उसे बचाने के लिए पति ने गाड़ी में ब्रेक लगा दिये, जिससे विनीता नीचे गिरकर घायल हो गयीं।

अन्तिम संस्कार के समय भाई गायब

झाँसी : सड़क दुर्घटना में एक किशोर की मौत हो गयी। शव अन्तिम संस्कार के लिए ले जाना था, तभी भाई गायब हो गया। उसका आज तक पता नहीं चला, पीड़ित पिता ने गुमशुदगी दर्ज कराने की माँग की है।

प्रेमनगर के हँसारी मेनरोड निवासी गोपी उर्फ टिल्लू सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की ससुराल उरई में हैं। बहनोई सूरत में कार्य करते हैं। उनका 14 वर्षीय पुत्र कुणाल सिंह बचपन से ही उनके पास रहता है। 16 नवम्बर को वह राजगढ़ से साइकिल से घर आ रहा था कि अचानक वह साइकिल से गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई। 17 नवम्बर की सुबह भाँजे के अन्तिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी कि अचानक उनका 36 वर्षीय पुत्र जितेन्द्र सिंह गायब हो गया। कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित पिता ने पुलिस से गुमशुदगी दर्ज करने की गुहार लगायी है।

पेड़ से गिरकर युवक घायल

झाँसी : बड़ागाँव के शंकरगढ़ निवासी उत्तम पुत्र रामप्रसाद आज सुबह बकरी के लिए पेड़ पर चढ़कर पत्तियाँ तोड़ रहा था कि पैर फिसलने से वह नीचे गिरकर घायल हो गया। उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

़जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास

झाँसी : बबीना स्थित बड़ा तालाब निवासी अमर पुत्र छोटेलाल रायकवार होटल में कार्य करता है। आज सुबह होटल गया। यहाँ से उसके परिजनों को सूचना मिली कि अमर की हालत बिगड़ गयी है। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने बताया कि उसने ़जहर खाया है। युवक ने ़जहर क्यों खाया, इसका पता नहीं चल सका।

पुत्री का उपचार कराने आई वृद्धा की मौत

झाँसी : तालबेहट निवासी प्रेमवती पत्‍‌नी हरीकिशन आज सुबह अपनी पुत्री का उपचार कराने झाँसी आई थीं। यहाँ अचानक उन्हें हार्टअटैक आ गया। मेडिकल कॉलिज के चिकित्सकों ने उन्हें इमरजेन्सी में भर्ती किया, जहाँ उसकी मौत हो गयी।

chat bot
आपका साथी