बाइक फिसल कर पत्थर से टकरायी, युवक की मौत

झाँसी : बबीना थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा निवासी फूलसिंह (35) के बेटे मोहित के पैर में चोट लग गयी थी। व

By Edited By: Publish:Sat, 13 Dec 2014 01:38 AM (IST) Updated:Sat, 13 Dec 2014 01:38 AM (IST)
बाइक फिसल कर पत्थर से टकरायी, युवक की मौत

झाँसी : बबीना थाना क्षेत्र के ठकुरपुरा निवासी फूलसिंह (35) के बेटे मोहित के पैर में चोट लग गयी थी। वह बीती रात अपने साथी गब्बर रैकवार के साथ मोहित का उपचार कराने के लिए बाइक से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गया था। लौटते समय सन्तुलन बिगड़ने पर बाइक सिमरिया मोड़ पर फिसलकर पत्थर से टकरा गई, जिससे तीनों घायल हो गए। फूल सिंह को मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ पर उसने दम तोड़ दिया।

करण्ट लगने से युवक की मौत

बरुआसागर थाना क्षेत्र के बैरीसालपुरा निवासी मुकेश (32) आज सुबह 5 बजे अपने खेत में सिंचाई कर रहा था कि विद्युत करण्ट लगने से उसकी हालत बिगड़ गई। उसे मेडिकल कॉलिज लाया गया, जहाँ उसने दम तोड़ दिया।

म़जदूर का शव मिला

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली में मजदूर का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस के अनुसार थाना कदौरा क्षेत्र में रहने वाला नारायण दास (40) बिजौली में म़जदूरी करता था। उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

विषाक्त पदार्थ खाकर 3 ने की जान देने की कोशिश

झाँसी : बबीना थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी शंकर की पत्‍‌नी कृष्णन (58), सिरसा कलार निवासी फैलू की 16 वर्षीय पुत्री व ओरछा (टीकमगढ़) थाना क्षेत्र में रहने वाले बृजेन्द्र (32) ने अज्ञात कारणों के चलते विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। सभी को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

सड़क दुर्घटनाओं में 5 घायल

झाँसी : विभिन्न स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोग घायल हो गए। नवाबाद थाना क्षेत्र के वीरांगना नगर निवासी वैदेही सविता, गोविन्द चौराहा के पास रहने वाला अशोक, आटा (जालौन) निवासी राहुल, सूपा, चरखारी (महोबा) निवासी हरेन्द्र मिश्रा व बड़ौनी (दतिया) निवासी कप्तान परिहार को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

महिला घायल

चारा काटते समय मशीन में हाथ फँसने से जालौन निवासी ममता देवी घायल हो गयी। उसे निकट के अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से डाक्टर ने उसे मेडिकल कॉलिज के लिए स्थानान्तरित कर दिया।

chat bot
आपका साथी