राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी

झाँसी : भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में भारत को जानो, राष्ट्रीय समूह गान एवं संस्कृत स

By Edited By: Publish:Mon, 06 Oct 2014 01:30 AM (IST) Updated:Mon, 06 Oct 2014 01:30 AM (IST)
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता में छात्राओं ने बाजी मारी

झाँसी : भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा के तत्वावधान में भारत को जानो, राष्ट्रीय समूह गान एवं संस्कृत समूह गान का आयोजन सन्दीप द्विवेदी की अध्यक्षता में किया गया।

इन प्रतियोगिताओं में 30 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रथम चरण में भारत को जानो प्रतियोगिता के कनिष्ठ वर्ग में महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्रों अनिरुद्ध वैश्य एवं आदर्श मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ वर्ग में शिवम राय एवं अभिषेक कुमार महाराजा अग्रसेन सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र प्रथम रहे। द्वितीय चरण में संस्कृत समूह गान में लोकमान्य तिलक कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने बाजी मारी मारी। तृतीय चरण में राष्ट्रीय समूह गान में नगर के 6 विद्यालयों ने भाग लिया, जिसमें आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर अरुण गुप्ता, अजय पटैरिया, प्रदीप श्रीवास्तव, केवी गुप्ता, मनोहर लाल चतुर्वेदी, एमएम गुप्ता, राकेश पाठक, अनीता गुप्ता, डीपी सक्सेना, शशि पटैरिया, अरुण गुप्ता, इन्दिरा गुप्ता, एके काकरान, एसपी श्रीवास्तव, विनोद सरावगी, प्रमोद श्रीवास्तव, संजीव तिवारी आदि मौजूद रहे। राजेश गुप्ता ने संचालन किया।

chat bot
आपका साथी