सड़क हादसों में युवक की मौत, छह घायल

अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Mar 2020 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 15 Mar 2020 06:11 AM (IST)
सड़क हादसों में युवक की मौत, छह घायल
सड़क हादसों में युवक की मौत, छह घायल

जागरण संवाददाता, जौनपुर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क हादसों में युवक की मौत हो गई और छह लोग घायल हो गए। घायलों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

पड़ोसी जिले आजमगढ़ के दीदारगंज थाना क्षेत्र के पिपरौल गांव के पास शुक्रवार की रात फिसलकर बाइक सहित गिरने से सवार उसी गांव का निक्कू राजभर (26) पुत्र दूधनाथ व कैथौली गांव निवासी अशोक राजभर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया जहां निक्कू ने दम तोड़ दिया। तेजी बाजार प्रतिनिधि के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव सूर्य नारायण चतुर्वेदी उर्फ कल्लू शनिवार को बाइक से महराजगंज से घर जा रहे थे। लमहन गांव के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचल दिया। एबीएस पुलिस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह पीछा कर ट्रक को पकड़ लिया। सीएचसी महराजगंज में प्राथमिक उपचार के बाद घायल वृद्ध को जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।

मीरगंज प्रतिनिधि के मुताबिक थाना क्षेत्र के सगरा त्रिमुहानी स्थित वरुणा पुल के पास जर्जर सड़क के चलते बाइक सहित गिरने से पट्टी बेजांव निवासी शिव कुमार व मुकेश घायाल हो गए।

शाहगंज प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के रसूलपुर गांव पास शुक्रवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक सवार मुकेश निवासी मजडीहा घायल हो गया। मड़ियाहूं प्रतिनिधि के अनुसार मछलीशहर मार्ग पर स्थित मेजा गांव के पास शनिवार की शाम करीब छह बजे मड़ियाहूं से परीक्षा देकर साइकिल से घर जा रही साधना देवी (20) निवासी शिवपुर बेलवा बाइक सवार के टक्कर मार देने से गंभीर रूप से घायल हो गई। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी