हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर किया टीकाकरण

जिले के हज यात्रियों का टीका प्रशिक्षण शिविर शनिवार को मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात में अलहाज हकीम ए एम नश्तर की अध्यक्षता में किया गया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर व जिला हज समिति के सदस्य अलहाज शाह मोहम्मद तारिक व जिला हज ट्रेनर नजीबुर्रहमान ने प्रशिक्षण दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jul 2019 05:20 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jul 2019 05:20 PM (IST)
हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर किया टीकाकरण
हज यात्रियों को प्रशिक्षण देकर किया टीकाकरण

जागरण संवाददाता, जौनपुर : जिले के हज यात्रियों का टीका प्रशिक्षण शिविर शनिवार को मदरसा जामिया मोमिना लिलबनात में अलहाज हकीम ए एम नश्तर की अध्यक्षता में किया गया। हज कमेटी ऑफ इंडिया के ट्रेनर व जिला हज समिति के सदस्य अलहाज शाह मोहम्मद तारिक व जिला हज ट्रेनर नजीबुर्रहमान ने प्रशिक्षण दिया।

कारी नियाज अहमद ने हज के पांच दिन पर विस्तार से जानकारी दी। मौलाना आफाक अहमद फारुकी ने उमरा, हज व वहां पेश आने वाली जरूरी बातों से अवगत कराया। मौलाना अबू बकर ने हज का साथी नाम की किताब हज यात्रियों को वितरित की। पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद ने हज यात्रियों को हज गाइड वितरित की। मोहम्मद तारिक ने उमरा व हज यात्रा पर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के दौरान हज कमेटी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रामजी पांडेय द्वारा गठित टीम डा. गजेंद्र सिंह के निर्देशन में हज यात्रियों को मैनेजैटिस्ट का टीकाकरण किया गया व पोलियो की खुराक पिलाई गई। ट्रेनर अयाज अहमद ने हज यात्रियों से अपील किया कि सफर में अपने साथ माचिस, तेल, ज्वलनशील तथा नशे का सामान गुटका आदि जो सऊदी सरकार द्वारा ले जाने से मना किया गया है! कार्यक्रम का संचालन तारिक ने किया। कार्यक्रम में सहयोग के लिए अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एसपी देव तथा कार्यालय के बड़े बाबू प्रकाश गौतम, रवि कुमार, अच्छेलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डॉ विजय सिंह व सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया।

chat bot
आपका साथी