लोक अदालत में निस्तारित हुए 3767 वाद

जौनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को जिला न्यायाधीश नंदलाल की अध्यक्षत

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Sep 2017 09:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Sep 2017 09:47 PM (IST)
लोक अदालत में निस्तारित हुए 3767 वाद
लोक अदालत में निस्तारित हुए 3767 वाद

जौनपुर: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रविवार को जिला न्यायाधीश नंदलाल की अध्यक्षता में दीवानी न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसमे आपसी सुलह-समझौते के आधार पर 3767 वाद निस्तारित किए गए, जिससे 6 ह•ार 34 लोग लाभान्वित हुए।

प्राधिकरण के सचिव रवि यादव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न अदालतों के माध्यम से 3767 वादों का निस्तारण कर 6 ह•ार 34 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया। इसमें दीवानी के 75वाद, लघु अपराधिक के 3 ह•ार, वैवाहिक भरण पोषण के 89, उत्तराधिकार के 21, विद्युत के 25, एमएसीपी के 11, इनआई एक्ट के 02, श्रम एक्ट के 149, बैंक ऋण वसूली का 3 व नगर पालिका के 50 मुकदमे निस्तारित किए गए।

इसी क्रम में लघु अपराधिक के 3 ह•ार वादों का निस्तारण कर अर्थदण्ड के रूप में 2 लाख 53 ह•ार 75 रुपया जमा कराया गया। भरण पोषण/वैवाहिक के 89 वादों का निस्तारण कर 33 लाख 36 ह•ार रुपया पत्नियों को दिलाया गया। उत्तराधिकार 21 वादों का निस्तारण कर 67 लाख 72 ह•ार 197 रुपये का उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी किया गया। विद्युत एक्ट के 25 वादों का निस्तारण कर 34 ह•ार रुपये जमा कराया गया। मोटर दुर्घटना के 11 वादों के निस्तारण से पीड़ित व्यक्तियों को प्रतिकर के रूप में 52.06 लाख रुपए की राशि दिलाई गई। उन्होंने बताया कि विभिन्न बैंकों के 342 मामलों के प्रिलिटिगेसन का निस्तारण कराया गया।

chat bot
आपका साथी