तहसील भवन के निर्माण को जल्द कराएं पूर्ण

अपर आयुक्त वाराणसी जितेंद्र मोहन सिंह ने शुक्रवार को तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों की जांच-पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न कारणों से रुके निर्माणाधीन तहसील भवन के कार्य को अतिशीघ्र चालू कराकर पूरा कराने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 11:44 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 11:44 PM (IST)
तहसील भवन के निर्माण को जल्द कराएं पूर्ण
तहसील भवन के निर्माण को जल्द कराएं पूर्ण

जागरण संवाददाता, शाहगंज (जौनपुर): अपर आयुक्त वाराणसी जितेंद्र मोहन सिंह ने शुक्रवार को तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान अभिलेखों की जांच-पड़ताल कर आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंपते हुए विभिन्न कारणों से रुके निर्माणाधीन तहसील भवन के कार्य को अतिशीघ्र चालू कराकर पूरा कराने की मांग की। इस पर अपर आयुक्त ने मौजूद अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया।

शुक्रवार की शाम को तहसील पहुंचे अपर आयुक्त ने उप जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर स्थिति के बाबत उप जिलाधिकारी राजेश कुमार वर्मा, तहसीलदार अभिषेक राय ने जानकारी ली। इसके बाद अभिलेखागार, नजारत, मालखाना पहुंचकर अभिलेखों की जांच की। अभिलेखों के रख-रखाव के बाबत मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त ने जर्जर तहसील भवन को भी देखा। निर्माणाधीन तहसील भवन की जानकारी एसडीएम से ली। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजदेव यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने अपर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर स्टांप पेपर 10, 20, 50, 100 रुपये का उपलब्ध कराने व तहसील परिसर में आठ वर्षों से निर्माणाधीन सरकारी भवन के कार्य को पूरा कराने की मांग की। दरवाजे के सामने बनी दीवार को तहसील प्रशासन ने गिराया

जागरण संवाददाता, मछलीशहर (जौनपुर) : तहसील क्षेत्र के टेकारडीह गांव के एक व्यक्ति ने नवीन परती की जमीन पर दीवार का निर्माण कर लिया था। गांव की विमला देवी ने तहसील में शिकायत पत्र दिया था कि इन लोगों ने जो दीवार बनवाई वह उनके दरवाजे के सामने है। शिकायत का संज्ञान लेकर तहसील प्रशासन ने जांच कराया तो बात सही निकली। शुक्रवार को तहसीलदार अमित त्रिपाठी के नेतृत्व में राजस्व कर्मियों ने पहुंचकर दरवाजे के सामने बनी दीवार को गिरवा दिया।

तहसील प्रशासन की इस कार्रवाई से ग्राम समाज की भूमि कब्जा करने वाले में लोगों में भय व्याप्त है। तहसीलदार अमित त्रिपाठी में बताया कि कोई भी सरकारी जमीन को कब्जा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी