कायाकल्प से चमकेगी विद्यालयों की सूरत

सभी परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत आकर्षक व मनमोहक बनाया जाएगा। उक्त बातें गुरुवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी शाहगंज अनुराग राय ने कही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Jan 2020 08:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 08:17 PM (IST)
कायाकल्प से चमकेगी विद्यालयों की सूरत
कायाकल्प से चमकेगी विद्यालयों की सूरत

जासं, खेतासराय (जौनपुर): सभी परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत आकर्षक व मनमोहक बनाया जायेगा। उक्त बातें गुरुवार को विकास खंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में खंड विकास अधिकारी शाहगंज अनुराग राय ने कही। कहा कि विद्यालयों के सौंदर्यीकरण हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों को धन उपलब्ध करा दिया गया है। ग्राम प्रधान अबिलम्ब कार्य पूर्ण कराकर प्रगति आख्या दें। खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि अपने विद्यालय की कार्ययोजना बनाकर संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव को अविलम्ब उपलब्ध कराएं, जिससे कार्य पूरा किया जा सके। बैठक में डा. रामकृष्ण यादव, दीपक सिंह, पूजा, अजय यादव, अरविद कुमार, डा.सभाजीत यादव, अशोक कुमार मौर्य, ओम प्रकाश यादव, डा.अभिषेक सिंह, धर्मेंद्र सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी