सिपाही पर आतंकित कर चोरी कराने का आरोप

जागरण संवाददाता खुटहन (जौनपुर) चोरी के मामले में संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:05 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:05 PM (IST)
सिपाही पर आतंकित कर चोरी कराने का आरोप
सिपाही पर आतंकित कर चोरी कराने का आरोप

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): चोरी के मामले में संदेह के आधार पर हिरासत में लिए गए तीन युवकों में से एक के पिता का इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा वीडियो पुलिस महकमे के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। इसमें आरोपित का पिता स्वीकार कर रहा है कि उसके बेटे ने चोरी की लेकिन उसे एक सिपाही ने आतंकित कर चोरी करने के लिए मजबूर किया था।

लवायन गांव के बाजार में स्थित सहज जनसेवा केंद्र और मोबाइल फोन की दुकान से बुधवार की रात नकदी व लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी हो गई थी। छानबीन में जुटी पुलिस ने उसी गांव के तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी। इन्हीं में से एक युवक के पिता दूधनाथ पैरवी करने थाने पहुंच गए। पुलिस ने उनके पुत्र को उन्हें सिपुर्द कर दिया लेकिन इस शर्त के साथ वे उसे घर ले जाकर खुद पूछताछ करें। इसी पूछताछ का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया है। इसमें दूधनाथ स्वीकार करते हैं कि उनका बेटा उक्त दोनों चोरियों के अलावा कई अन्य चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। यह चोरियां उसने गांव निवासी गैर जिले में तैनात सिपाही के इशारे पर की। छुट्टी लेकर इन दिनों घर आया सिपाही असलहे से आतंकित कर ऐसी घटनाएं करने को मजबूर करता है। इस बारे में पूछने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। यदि पुलिस पर लगाए गए आरोप सही मिले तो कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी