पहले दिन रहा ¨सगरामऊ के खिलाड़ियों का दबदबा

राजा हरपाल ¨सह इंटर कालेज में बुधवार को 70 वें तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन के ¨सगरामऊ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक हरेंद्र प्रसाद ¨सह ने कहा कि खेलकूद से सामाजिक समरसता का वातावरण बनता है। मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Sep 2018 11:36 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 11:36 PM (IST)
पहले दिन रहा ¨सगरामऊ  के खिलाड़ियों का दबदबा
पहले दिन रहा ¨सगरामऊ के खिलाड़ियों का दबदबा

जागरण संवाददाता, ¨सगरामऊ (जौनपुर): राजा हरपाल ¨सह इंटर कालेज में बुधवार को 70 वें तीन दिवसीय जनपदीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। पहले दिन के ¨सगरामऊ के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। मुख्य अतिथि जफराबाद के विधायक हरेंद्र प्रसाद ¨सह ने कहा कि खेलकूद से सामाजिक समरसता का वातावरण बनता है। मुख्य अतिथि को खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट की सलामी दी।

मुख्य अतिथि ने कहा कि ग्रामीणांचल की छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेलों में जो उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है वह वाकई काबिले तारीफ है। खेलकूद युवाओं के लिए बेहद उपयोगी है। आज का युवा ही कल का भविष्य है। यदि हमने आज संवार दिया तो भविष्य अपने आप संवर जाएगा। प्रतियोगिता में जिले के सभी तहसीलों के माध्यमिक विद्यालयों की एथलीट टीमों ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. बृजेश मिश्रा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। मेजर दिलीप ¨सह ने प्रगति आख्या प्रस्तुत की। आयोजक राजा हरपाल ¨सह महाविद्यालय के प्रबंधक कुंवर जय ¨सह (जयबाबा) ने प्रतियोगिता में शामिल महिला-पुरुष प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहाकि खेल से हमारे शरीर मे स्फूर्ति आती है। ऐसी प्रतियोगिताएं ग्रामीणांचल में आयोजित होती हैं तो खेल के विकास में निश्चित उन्नति होगी। संयोजक व प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद ¨सह ने आभार जताया। संचालन बृजेश कुमार ¨सह ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ¨सह, जिला क्रीड़ा सचिव विनोद कुमार राय, विनोद तिवारी, अनिल कुमार उपाध्याय, उमेश चंद्र यादव, आशुतोष कुमार ¨सह, डा. उमेंद्र नारायण ¨सह, रमेश कुमार, जय ¨सह, चंद्र भूषण ¨सह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

पहले दिन 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में पवनदीप ¨सह इंटर कालेज ¨सगरामऊ प्रथम, शिव बचन यादव दूसरे स्थान पर रहे। वहीं जूनियर बालक बालक में वैभव यादव मलिकानपुर प्रथम, प्रदीप राजभर टीडी कालेज दूसरे स्थान पर रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में राहुल यादव इंटर कालेज वीरभानपुर अव्वल रहे जबकि ¨सगरामऊ के सचिन मौर्य को दूसरा स्थान मिला।

गोला फेंक सीनियर वर्ग बालक में राजाहरपाल ¨सह इंटर कालेज के अमरनाथ व जूनियर वर्ग में भी यहीं के रुछ्वान ने बाजी मारी। जबकि सब जूनियर वर्ग में इंटर कालेज वीरभानपुर के सत्यम ने प्रथम स्थान हासिल किया। लंबीकूद सब जूनियर बालिका वर्ग में ¨सगरामऊ की अदिति ¨सह प्रथम स्थान पर रहीं।

chat bot
आपका साथी