सिग्नल में गड़बड़ी, सात घंटे रेल परिचालन ठप

सिग्नल में आई तकनीकी खराबी के चलते रविवार की रात करीबब सात घंटे तक जौनपुर-जंघई रेल मार्ग पर आवागमन बाधित रहा। बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे तक जंघई जंक्शन के पूर्वी आउटर पर खड़ी रही। कुछ अन्य ट्रेनें विलंबित हुईं जबकि जौनपुर-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन निरस्त कर दी गई। इसके चलते यात्रियों की बहुत सांसत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Nov 2019 06:29 PM (IST) Updated:Mon, 25 Nov 2019 06:29 PM (IST)
सिग्नल में गड़बड़ी, सात घंटे रेल परिचालन ठप
सिग्नल में गड़बड़ी, सात घंटे रेल परिचालन ठप

जागरण संवाददाता, मीरगंज (जौनपुर): सिग्नल में आयी खराबी के चलते रविवार की रात करीब सात घंटे तक जौनपुर-जंघई रेलमार्ग पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा। बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन सात घंटे तक जंघई जंक्शन के पूर्वी आउटर पर खड़ी रही। कुछ अन्य ट्रेनें विलंबित हुईं जबकि जौनपुर-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन निरस्त कर दी गई। इसके चलते यात्रियों की बहुत सांसत हुई। यह समस्या शंटिग के दौरान मालगाड़ी के इंजन के प्वाइंट सेट पर चढ़ जाने से आयी। आवागमन सामान्य होने के बाद महकमे और फंसे यात्रियों ने राहत की सांस ली।

रविवार की रात लगभग दस बजे स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन बदला जा रहा था। शंटिग के दौरान मालगाड़ी का इंजन प्वाइंट सेट पर चढ़ गया। इसके चलते पूरी सिग्नल प्रणाली ध्वस्त हो गई। पता चलते ही रेल महकमे में खलबली मच गई। स्टेशन अधीक्षक शिव कुमार ने कंट्रोलर, उच्चाधिकारियों व स्टाफ को अवगत कराया। इसी बीच करीब 11 बजे गाजीपुर से चलकर बांद्रा जाने वाली 19042 बांद्रा एक्सप्रेस पूर्वी आउटर पर आ गई। इस दौरान पैनल में तकनीकी खराबी के चलते वहीं खड़ी हो गई। नतीजतन जौनपुर-जंघई रेलमार्ग पूरी रात बाधित हो गया।

रेल कर्मचारियों की टीम रात में ही आकर तकनीकी खराबी दूर करने में जुट गई। इसके चलते नई दिल्ली से वाराणसी की ओर जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन, जौनपुर से प्रयागराज जाने वाली डाउन एजे पैसेंजर, डाउन सवारी गाड़ी पीपी, अप इंटरसिटी एक्सप्रेस और अप नीलांचल एक्सप्रेस दो से ढाई घंटे विलंबित हो गई। इन ट्रेनों में सवार यात्री भूख-प्यास से बेहाल हो गये। वहीं प्रयागराज से जौनपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। बोले जिम्मेदार

इस बारे में पूछने पर स्टेशन अधीक्षक जंघई शिव कुमार यादव ने बताया कि रात में अचानक सिग्नल पैनल में खराबी आने से रेल यातायात प्रभावित रहा। विभागीय कर्मियों ने अथक प्रयास कर सात घंटे में खराबी दूर कर दी। इसके बाद ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया।

chat bot
आपका साथी